एमर्जेंसी एंबुलेंस सर्विस बढ़ाई जाए

By: Jul 5th, 2018 12:05 am

 रिकांगपिओ —पूरे प्रदेश में 108 व 102 एंबुलेंस सर्विविस चालकों की स्ट्राइक को देखते हुए आज कार्यकारी उपायुक्त किन्नौर डा. मेजर अविंद्र शर्मा ने क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ का निरिक्षण कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर पदम नेगी को आपातकालिन एंबुलेंस सेवाआें को बढ़ाएं जाने के आदेश दिए। चर्चा के दौरान जिला किन्नौर में स्वास्थ्य विभाग के अपने दस रोगी वाहनों को इस कार्य में लगाए जाने का निर्णय लिया गया ताकि स्ट्राइक का असर जरूरत मंदों पर न पडे। इसी तरह जिला किन्नौर ठीक हालत में पडे़ 108 व 102 एंबुलेंस वाहनों को भी स्वास्थ्य विभाग के चालकों द्वारा चलाए जाने के भी आदेश दिए गए, ताकि स्ट्राइक के दौरान भी रोगियों को 108 व 102 एंबुलेंस सेवाए प्राप्त होती रहे। इस दौरान श्री शर्मा ने क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ के ओपीडी का भी निरिक्षण करते हुए कई अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा किया तथा कई रोगियों का भी हाल जाना। इसी दौरान कार्यकारी उपायुक्त किन्नौर डा. मेजर अविंद्र शर्मा ने राजकीय मीडल स्कूल शुदारंग का भी ओचक निरिक्षण किया। इस दौरान स्कूल में सभी स्टाफ उपस्थित पाया गया। इस दौरान उन्होंने स्कूल स्टाफ के साथ चर्चा करते हुए सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ स्वच्छता व अन्य गतिविधियों को बढावा देने की आपिल की, ताकि सरकारी स्कूलों में पड़ रहे बच्चों में पढ़ाई के प्रति लगन बनी रहे। इस दौरान उपायुक्त किन्नौर डा. मेजर अविंद्र शर्मा ने रिकांगपिओ स्थित उचित मुल्य की सरकारी दूकान का भी निरिक्षण करते हुए ऑन लाइन दी जाने वाली पीडीएस राशन के वितर प्रणाली की जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होने दालो की गुणवता को जांचने के साथ-साथ खाद्य वस्तुओं के भंडारण का भी स्टोक चैक किया। इस दौरान पर्याप्त मात्रा में खाद्य वस्तुओें का भंडारन होने के साथ-साथ दालो की गुणवता सही पाई गई। इस दौरान श्री शर्मा ने जिला खाद्य अधिकारी किन्नौर को बारिशों के दौरान खाद्य वस्तुएं खराब न हो उस के लिए उचित कदम उठाने के भी आदेश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App