एयरपोर्ट कस्टम आफिसर्ज के हाथ में थमाया बम

By: Jul 13th, 2018 12:05 am

अकसर लोग घूमने जाते हैं तो पर्यटन स्थलों की याद के तौर पर कुछ न कुछ सामान साथ रख लेते हैं । ऐसा ही किया आर्स्ट्रिया आई अमरीका की एक महिला पर्यटक ने, जिसने सोविनियर समझकर द्वितीय विश्व युद्ध के एक बम को अपने साथ रख लिया। आर्स्ट्रिया की राजधानी वियना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उसने जब यह बम अधिकारियों के सामने रखा तो हड़कंप मच गया। 24 साल की यह अमरीकी महिला घूमने के लिए आस्ट्रिया आई थी। यहां पर हाइकिंग करते हुए उसे द्वितीय विश्व युद्ध से जुड़ा एक बम का गोला मिला। उसने बिना किसी पड़ताल के उसे अपने बैग में रख लिया। इस अमरीकी पर्यटक ने होटल पहुंच कर बम के गोले को साफ किया, ताकि वह इसे जिन कपड़ों के आसपास रखे वह गंदे न हो जाएं। इसके बाद यह महिला पर्यटक होटल में अपने सामान की पैकिंग कर एयरपोर्ट पहुंच गई। यहां आकर उसने बड़ी ही मासूमियत से हवाईअड्डे के कस्टम अधिकारियों के हाथ में यह बम रख दिया और जानने की कोशिश की कि क्या वह इस गोले को सोविनियर श्रेणी में रखकर उड़ान भर सकती है। गोले को परखते ही कस्टम अधिकारियों के होश उड़ गए। बम का पता चलते ही हवाईअड्डे पर अफरा-तफरी मच गई और अधिकारियों ने तुरंत बम डिस्पोजल यूनिट को बुलाया। इस घटना के चलते एयरपोर्ट के आगमन और सामान वाले सेक्शन को 15 मिनट तक के लिए रोक दिया गया। बाद में इस पर्यटक महिला पर 4000 यूरो का जुर्माना भी लगाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App