एसएफआई ने घेरे चीफ वार्डन

By: Jul 29th, 2018 12:09 am

शिमला  —हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रावासों के हालात को लेकर एसएफआई विवि इकाई ने चीफ वार्डन का घेराव किया। एसएफआई ने आरोप लगाया कि विवि के छात्रावासों में छात्र व छात्राओं को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। एसएफआई ने आरोप लगाया कि विवि के छात्रावासों में बारिश के मौसम में छत टपक रही है और दीवार में भी सीलन की समस्या है। शहीद भगत सिंह छात्रावास के कमरा नंबर 314, 316 में और तीसरी मंजिल के कमरों में सीलन की समस्या है। एसएफआई सचिव अनिल नेगी ने आरोप लगाया कि यही हालत लड़कियों के छात्रावासों की भी है। मणिकर्ण होस्टल की छत भी टपक रही है और अन्य छात्रावासों रेणुका छात्रावास, रानी लक्ष्मीबाई और सरवस्ती होस्टल में भी यही समस्या बदस्तूर जारी है। इसके साथ में एसएफआई ने आरोप लगाया कि छात्रावासों में शीशे टूटे पड़े हैं। सफाई की भी उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी दिक्कतों के कारण अधिकतर छात्र बीमार होते हैं। एसएफआई ने साथ ही चीफ वार्डन प्रो. नैन सिंह को बताया कि विवि के अधिकतर विभागों की कक्षाएं सोमवार से शुरू होनी हैं। अधिकतर छात्र विवि में पहुंच चुके हैं, लेकिन प्रशासन की लेट-लतीफी के कारण अभी तक कक्षाएं शुरू नहीं हुई हैं। एसएफआई ने मांग की है कि छात्रावासों की तमाम दिक्कतों को दूर करने लिए विवि प्रशासन ठोस कदम उठाए और कन्या छात्रावास में जब तक होस्टल आबंटित नहीं किए जाते हैं तब तक बिना किसी अड़चन के उन्हें गेस्ट रहने की अनुमति दी जाए।  एसएफआई ने मांग उठाई कि जिन छात्रों की विवि में एडमिशन है, उन्हें बिना किसी शर्त पर रहने की अनुमति दी जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App