औद्यानिकी प्रशिक्षण को 11 तक करें अप्लाई

By: Jul 29th, 2018 12:05 am

ऊना -डा. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में नए शैक्षणिक सत्र के लिए विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय औद्यानिकी अनुसंधान एवं कृषि विज्ञान केंद्रों में एक वर्षीय औद्यानिकी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (स्वरोजगार) के लिए इच्छुक आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित स्थानों पर यह पाठ्यक्रम 11 सितंबर को शुरू होगा। इसके लिए आवेदनकर्ता को एक सादे कागज में आवेदन करना होगा। आवेदनकर्ताओं के आवेदनक क्षेत्रीय औद्यानिकी अनुसंधान एवं कृषि विज्ञान केंद्रों के सह निदेशक व प्रभारी के कार्यालयों में 8 अगस्त तक पहुंच जाने चाहिए। इसके लिए 17 अगस्त को सुबह साढ़े दस बजे साक्षात्कार होंगे। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार संबंधित क्षेत्रीय औद्योनिकी अनुसंधान एवं कृषि विज्ञान केंद्रों के सहनिदेशक व प्रभारी के कार्यालयों में लिए जाएंगे। जिला ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर से संबंधित आवेदकों के लिए औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय हमीरपुर नेरी में 20 सीट, जिला कांगड़ा के लिए क्षेत्रीय औद्योनिकी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, जाच्छ कांगड़ा, जिला कुल्लू, मंडी और लाहौल के आवेदकों के लिए क्षेत्रीय औद्यानिकी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, बजौरा कुल्लू, जिला किन्नौर व स्पिती के अभ्यर्थियों के लिए क्षेत्रीय औद्यानिकी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, शारबो किन्नौर तथा जिला शिमला, सोलन व सिरमौर जिले की राजगढ़ व सरांहा (पच्छाद) तहसील के आवेदकों के लिए क्षेत्रीय औद्यानिकी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, मशोबरा शिमला में 20-20 सीटे, जिला सिरमौर तथा सोलन जिले की तहसील नालागढ़ के आवेदकों के लिए क्षेत्रीय औद्यानिकी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, धौलाकुंआ सिरमौर तथा जिला चंबा के आवेदकों के लिए कृषि विज्ञान केंद्र चंबा (सरू)में 15-15 सीटें निर्धारित की गई हैं। आवेदनकर्ता कम से कम दसवीं या समकक्ष स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण किया हो। आयु 17 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। फल, सब्जी, फूल, खुंब उत्पादन व मौन पालन को बतौर व्यवसाय बनाना चाहता हो। वहीं, कृषक परिवार से संबंध रखता हो। एक वर्षीय पाठयक्रम के लिए 15 प्रतिशत पद अनुसूचित जाति, साढ़े सात प्रतिशत अनुसूचित जनजाति तथा 15 प्रतिशत पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होंगे। साक्षात्कार के समय उम्मीदवार को समस्त मूल प्रमाण पत्र के साथ ही अन्य दस्तावेज लाने होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App