कर्ज की दरें बनाएं आसान

By: Jul 29th, 2018 12:05 am

शाहतलाई  —दि तलाई ग्राम सेवा सहकारी सभा समिति तलाई का साधारण अधिवेशन शनिवार को शाहतलाई में संपन्न हुआ। शनिवार को दी तलाई ग्राम सेवा सभा समीति तलाई के साधारण अधिवेशन में भागीदारो के प्रश्रों के जवाव में सभा के सचिव राजेश पटियाल ने जनरल हाऊस में दिए। उन्होंने  सभा में उपस्थित सरकार बंधुओं को  आश्वासन दिलाया  की  सभा द्वारा  सहकारिता  अधिनियम के तहत ही  कार्य किए जाते हैं अगर कोई कमी नहीं है तो उसे  सुधारा जाएगा । उन्होंने  वर्ष 2016-17 के पड़ताल नोट के अलावा  बैलेंस शीट भी पड़ी। सरकार बंधुओं ने अधिवेशन में कहा गया कि सभा जमा पूजी करने वालो को मनमाने रूप में ब्याज दर को रोका जाए। तथा कर्ज लेने वालो पर भी  ब्याज अधिक होने की चर्चा हुई । कर्जदार को व्याज तो दूर धनराशी वापस करने में असर्मथ हो रहे है । जिस के लिए जमा पूजी पर एक समान व्याज दे तथा कर्जदार की व्याज दरों को सरल वनाये ताकि कर्जदाता आसानी से सभा का पैसा वापस कर सके। इतना ही नही अधिवेशन में कहा गया कि सभा कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण कर्मचारियों के वेतन में भी कमी की जाए। अनुबंध पर रखे हुए कर्मचारियों को हटाया जाए। इसके  आलावा सभा अपने कार्यक्षेत्र के लोगो को ही कर्ज दे तथा वोट देने का अधिकार भी सभा क्षेत्र के स्थाई भागीदारों को मिलना चाहिए। इस पर सभा के अध्यक्ष पवन कौशल ने भागीदारो को विश्वास दिलाते हुए बताया कि सभा की आर्थिक संकट को देखते हुए सभा के हित में कठोर से कठोर निर्णय लेने के लिए तत्पर है। भागीदारों के आये सभी सुझावो पर विचार करके सभी निर्णय मान्य होगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App