कांगड़ा-ज्वालामुखी में पीले पंजे का कहर

By: Jul 15th, 2018 12:08 am

पोलिटेक्नीक कालेज से दमेला चौक तक उखाड़ी सलैब

कांगड़ा – कांगड़ा बस अड्डा से लेकर तहसील चौक तक दुकानदारों द्वारा डाली गई सलैब को तोड़ने की प्रशासन द्वारा शनिवार को दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही।  कांगड़ा बहुतकनीकी संस्थान से शुरू की गई प्रशासन की कार्रवाई दमेला चौक तक पहुंची। इस दौरान कूहल पर डाली गई हर उस सलैब को तोड़ा गया, जो अवैध और कूहल में पानी की निकासी को रुकावट डाल रही थी । लोक निर्माण विभाग व आईपीएच विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए इस अभियान में प्रशासन को अग्निशमन विभाग की मदद भी लेनी पड़ी,  जिन कूहलों में पानी की निकासी काफी लंबे समय से बंद पड़ी हुई थी वहां पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत करके पानी की निकासी को खोला। शनिवार सुबह जैसे ही प्रशासन ने कूहलों पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की तो अफरा- तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया ।अधिकतर लोग अपनी दुकानों पर से खुद सलैब को हटाने में लग पड़े, लेकिन उसके बाद जैसे प्रशासन का पीला पंजा चला तो किसी की न सुनते हुए हर किसी पर कार्रवाई की गई।

प्रशासन ने शहर के 20 के छज्जे-स्लैब तोड़े

ज्वालामुखी – हाई कोर्ट के निर्देश पर शनिवार को लगातार चौथे दिन भी प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान बदस्तूर जारी है। प्रशासन के पीले पंजे ने शहर के लगभग 20 लोगों के छज्जे,स्लैब व सड़क पर से अतिक्रमण हटाए। एसडीएम राकेश शर्मा, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री ,डीएसपी योगेश दत्त जोशी,नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देसराज चौधरी, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नितेश चौधरी व अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरा दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अतिक्रमण को हटाया। होटल किंग्स रिजेंसी जो शहर का सबसे बड़ा होटल है उसकी बाउंडरी दीवार प्रशासन ने गिरा दी। इसके अलावा भी मुख्य मंदिर मार्ग व अन्य क्षेत्रों में भी प्रशासन का पीला पंजा बेखौफ लोगों पर कहर बनकर टूटता रहा। प्रशासन ने दस अवैध कब्जों को व इतने ही छज्जों व स्लैब को दल बल सहित हटाया और लोगों को चेतावनी दी कि वे स्वयं ही अपने कब्जों को हटा लें वरना प्रशासन को सख्त कदम उठाने पड़ेंगे। एसडीएम राकेश शर्मा ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App