कांगड़ा शहर में दौड़ी खड्ड

By: Jul 13th, 2018 12:10 am

कांगड़ा —गुरुवार सुबह भारी बारिश के चलते कांगड़ा बस अड्डा से लेकर तहसील चौक तक मुख्य मार्ग ने खड्ड का रूप धारण कर लिया। आलम यह था कि बारिश के चलते सड़क किनारे नालियों की सफाई न होने से बरसात का पानी सड़क पर कई जगह पर दो फुट तक ऊपर आ गया था, जिसके चलते दोपहिया वाहनों का इस मार्ग पर चल पाना नामुमकिन हो गया था। तहसील चौक से लेकर बस अड्डा तक सड़क किनारे कई घरों व दुकानों के अंदर पानी ही पानी हो गया, जिसके चलते लोगों का काफी नुकसान हुआ है। बारिश के दौरान सड़क पर फैली अव्यवस्था के चलते अनजान वाहन चालकों को समझ पाना मुश्किल हो गया था कि सड़क कहां पर है और कूहल कहां पर है, जिस कारण कई कारें कूहलों में भी लुढ़क गईं, जिसके चलते वाहनों को भी काफी नुकसान हुआ है। आमजन मानस का कहना है कि बरसात से पहले न तो प्रशासन ने महत्त्वपूर्ण तैयारी की और न ही लोक निर्माण विभाग ने सड़क किनारे की कूहलों की सफाई करवाई, जिससे ऐसी स्थिति से बचा जा सके। आमजन  का कहना है कि विभागीय अधिकारियों ने समय रहते अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई होती तो ऐसी दशा आज कांगड़ा कि न होती। इतना ही नहीं आज की बारिश में मटौर  से कांगड़ा को जाने वाली सड़क पर कई स्थानों पर गड्ढे पड़  गए हैं, जिसके चलते भी लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली की पोल पहली ही बरसात में खुलकर सामने आ गई है। क्योंकि इस सड़क पर कोलतार बिछाए अभी एक वर्ष भी नहीं बिता है कि बरसात्त में सड़क ने बहुतकनीकी संस्थान के बाहर, पूर्व परिवहन मंत्री के निवास के बाहर, बीरता के पास कई स्थानों पर बड़े बड़े गड्ढें पड़ गए हैं। बालाजी विहार के बाहर सड़क और कूहल बराबर हो गई, जिसके चलते कारें कूहल में लुढ़क गई, जिससे काफी नुकसान हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App