कांग्रेस का क्रमिक अनशन 20 को

By: Jul 8th, 2018 12:05 am

 रिकांगपिओ  —किन्नौर के साथ हो रहे अंदेखी को लेकर किन्नौर कांग्रेस कमेटी जिला के तीनों ब्लॉकों में आगामी बीस जुलाई से क्रमीक अंशन शुरू करेगीं। क्रमीक अंशन के बाबजूद भी सरकार की अंदेखी किन्नौर के प्रति जारी रहा तो किन्नौर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता शिमला सचिवालय के बाहर मुख्य मंत्री हिमाचल प्रदेश का घेराव करेंगी। यह वर्क्तवय किन्नौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश नेगी ने रिकांगपिओ में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। इस दौरान उन के साथ किन्नौर फैडरेशन के चैयरमेन चंद्र गोपाल नेगी, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष हिम्मत नेगी, महासचिव निर्मल नेगी, प्रवक्ता डा. सूर्य बोरस, पंचायत प्रधान कामरू विक्रम नेगी मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रदेश सरकार किन्नौर के साथ राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रही है। पूर्व में जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर में परियोजना सलाहकार परिषद का चेयरमैन स्थानिय विधायक को बनाया जाता रहा है लेकिन इस बार प्रदेश भाजपा सरकार ने किन्नौर के विधायक को चैयरमेन न बना कर डीसी को इस का चैयरमेन बनाया है। इसी तरह जिला किन्नौर में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में आठ करोड़ की लागत से उरनी में आईटीआई भवन का निर्माण किया गया लेकिन भारतीय जनता पार्टी सरकार में आते ही आईटीआई को उरनी से बदल कर कल्पा में स्थानातरित करना चाहती है। इसी तरह कांग्रेस शासन काल में जनजातीय क्षेत्रों में नौतोड़ नियमों में बदलाव कर लोगों को नौतोड़ का लाभ प्रदान किया जा रहा था लेकिन सता परिवर्तन के साथ ही लोगों को नौतोड़ का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सभी विषयों को लेकर आगामी बीस जुलाई से जिला के तीनों ब्लॉको में कांग्रेस कार्यकर्ता क्रमीक अंशन शुरू करने जा रही है। इस दौरान महामहिम राज्य पाल हिमाचल प्रदेश को सरकार द्वारा किन्नौर के साथ की जा रही अंदेखी को लेकर ज्ञापन भी सौंपा जाएंगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App