कांग्रेस के बागी मझधार में

By: Jul 22nd, 2018 12:15 am

घर वापसी को अभी तक न पार्टी से निर्देश आया, न कोई आवेदन

शिमला— कांग्रेस पार्टी में बागियों की वापसी का मामला खटाई में पड़ा हुआ है। अभी तक न ही पार्टी संगठन को इसे लेकर किसी तरह के निर्देश आए हैं और न ही किसी बागी ने आवेदन ही किया है। वैसे पार्टी की प्रभारी रजनी पाटिल ने कार्यकर्ताओं की बैठक में  कहा था कि जो घर वापसी करना चाहते हैं, उन्हें वापस लिया जाएगा और वे लोग आवेदन करें। इस मामले को लेकर पार्टी में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है कि आखिर पार्टी पुराने लोगों को वापस लेना चाहती है या फिर नहीं। लगातार इस मामले को लेकर पार्टी नेताओं से पूछताछ चल रही है मगर किसी को कोई जानकारी नहीं है। बताया जाता है कि पार्टी संगठन को प्रभारी की ओर से इस दिशा में साफ निर्देश नहीं आए हैं। हालांकि बैठकों में यह मुद्दा छाया रहा, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह ने भी इस बात को प्रभारी से उठाया है। बावजूद इसके अभी तक पार्टी संगठन को इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि उन्होंने बाहर किए गए लोगों से आवेदन लेने हैं या फिर नहीं, जबकि हल्ला यह मचाया गया है कि 31 जुलाई तक लोग आवेदन कर सकते हैं। पार्टी की अनुशासन समिति के पास वैसे सभी लोगों के मामले हैं और उनको बाहर किए गए लोगों के जवाब भी मिल चुके हैं परंतु उन पर कोई निर्णय अभी तक प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा नहीं लिया गया है। क्योंकि बाहर किए गए लोगों में अधिकांश लोग वीरभद्र धड़े से जुड़े हैं । शायद इसी कारण से कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। मामले को लेकर आने वाले दिनों में खासा उबाल कांग्रेस की राजनीति में आना संभव है क्योंकि अब लोकसभा चुनाव के लिए सभी को एकजुट करने की चुनौती है और तब तक कांग्रेस में एकजुटता नहीं आएगी, जब तक बाहर किए गए एक धड़े के लोगों को वापस नहीं लिया जाता।  राहुल गांधी जब तक कोई फैसला नहीं लेते तब तक आगे कुछ नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन नरेश चौहान ने कहा कि अभी इसे लेकर कोई निर्देश नहीं मिले हैं। किसी नेता ने आवेदन भी नहीं किया है। फिलहाल स्थिति पहले जैसी ही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App