कारण न बता पाए तो पड़ गए गले

By: Jul 22nd, 2018 12:04 am

संसद में राहुल गांधी की झप्पी पर पीएम मोदी का तंज

शाहजहांपुर— अपनी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा शुक्रवार को लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के गिरने के अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के शाहजहांपुर में किसान कल्याण रैली को संबोधित किया। रैली में भी अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगने की वजह से ही उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि हम उनसे लगातार पूछते रहे कि अविश्वास का कारण क्या है, लेकिन जब कारण नहीं बता पाए तो गले पड़ गए। मोदी का अविश्वास प्रस्ताव और राहुल गांधी की झप्पी को संसद से निकालकर रैली तक ले जाना आगामी चुनाव में इसे मुद्दा बनाने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। पीएम मोदी ने गन्ना किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब गन्ना किसानों को लागत मूल्य के ऊपर 80 प्रतिशत का सीधा लाभ मिलेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान किसानों के हित में शुरू की गईं योजनाओं के बारे में भी बताया। इसके अलावा उन्होंने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम उनसे लगातार पूछते रहे कि अविश्वास का कारण क्या है, जरा बताओ तो। जब कारण नहीं बता पाए, तो गले पड़ गए। पीएम मोदी ने कहा कि शुक्रवार को लोकसभा में मैंने अपना काम कर दिया। कल जो लोकसभा में हुआ उससे आप संतुष्ट हैं? आपको पता चल गया, उन्होंने क्या क्या गलत किया? आपको पता चल गया कि वह कुर्सी के लिए कैसे दौड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री की कुर्सी के सिवाए उनको कुछ नहीं दिखता है।

दलदल में ही खिलता है कमल

पीएम ने महागठबंधन पर भी तंज कसते हुए कहा कि अहंकार, दंभ और दमन के संस्कार आज का युवा भारत सहने को तैयार नहीं है। चाहे साइकिल हो या हाथी, कोई भी हो साथी, स्वार्थ के इस पूरे स्वांग को देश समझ चुका है। उन्होंने कहा कि वक्त बदल चुका है, देश बदल चुका है, देश के नौजवान का मिजाज बदल चुका है, देश की बेटियां भी जाग चुकी हैं, लोकतंत्र के हर तंत्र को धमकाने की उनकी आदत, फॉमूला अब आगे काम नहीं आएगा। आजकल एक दल नहीं, दल के साथ दल, दल के साथ दल हो रहा है और जब दल के साथ दल हो तो दलदल हो जाता है और जितना ज्यादा दलदल होता है उतना ज्यादा कमल खिलता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App