कालेजों में अब 21 तक एडमिशन

By: Jul 12th, 2018 12:15 am

एचपीयू ने बढ़ाई यूजी कक्षाओं में प्रवेश की तिथि, हजारों छात्रों को बड़ी राहत

शिमला— प्रदेश के कालेजों में एक बार फिर से छात्रों को प्रवेश का मौका मिलेगा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से कालेजों में प्रवेश की तिथि को 21 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि कालेजों में सत्र 2018-19 के लिए प्रवेश के लिए 30 जून तक की तिथि तय थी। हालांकि कई सेमेस्टर के तहत कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। बावजूद इसके छात्रों की मांग को देखते हुए कुलपति ने प्रवेश की तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। बता दें कि प्रदेश के कई छात्र, जिन्हें जमा दो की परीक्षा में कंपार्टमेंट आई थी या वे छात्र जो किसी कारणवश 30 जून तक कालेजों में प्रवेश नहीं ले पाए हैं, वे अब एचपीयू के इस फैसले से लाभान्वित होंगे। वहीं, अधिकतर कालेजों में प्रवेश के लिए तय सीटें तो 30 जून तक ही भर गई हैं, लेकिन जिन विषयों में सीटें खाली पड़ी हैं, उनमें प्रवेश से वंचित रहे छात्रों को प्रवेश अब मिलेगा। कालेजों में एक बार फिर से गुरुवार से से विश्वविद्यालय के आदेशों के तहत प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अब छात्र कालेजों में आकर प्रोस्पैक्टस खरीदकर प्रवेश के लिए आवेदन कर 21 जुलाई तक प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। कालेजों में रिक्त सीटों की बात की जाए, तो शिमला में मात्र कोटशेरा कालेज ही एक ऐसा कालेज है, जहां सीटें सभी संकायों में खाली हैं। वहीं सेंटर फॉर एक्सीलेंस कालेज संजौली के साथ ही आरकेएमवी में आर्ट्स संकाय में ही सीटें रिक्त हैं।  ऐसे में छात्रों को केवल उसी संकाय में ही प्रवेश के लिए आवेदन कालेजों में करना होगा, जिसमें कि सीटें रिक्त हैं।  खैर अब कालेजों को जहां एक बार फिर से प्रवेश के लिए खुद को तैयार करना होगा,  वहीं 16 जुलाई से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र के लिए भी तैयारी करनी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App