कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर टॉप-20 में

By: Jul 18th, 2018 12:06 am

देश कीकई नामी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को पछाड़ बनाया मुकाम

पालमपुर— भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा जारी देश भर के कृषि विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में पालमपुर स्थित प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय टॉप-20 में शामिल हुआ है। आईसीएआर ने साल 2017 के लिए देश भर के विभिन्न स्थानों पर स्थित 75 केंद्रीय, प्रदेश व डीम्ड कृषि विश्वविद्यालय को अलग-अलग कसौटियों पर परख कर रैंकिंग प्रदान की है। आईसीएआर की रैंकिंग में पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय को 19वां स्थान प्रदान किया गया है और यह प्रदेश व कृषि विश्वविद्यालय के लिए इसलिए भी गौरव का विषय है, क्योंकि रैंकिंग के मुकाबले में ऐसे बड़े विश्वविद्यालय शामिल थे, जिनकी स्टाफ  स्ट्रेंथ व सालाना बजट प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय से कई गुना ज्यादा है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद शिक्षा, शोध, प्रसार, फैकल्टी, छात्र संख्या व सालाना बजट जैसे क्षेत्रों में तुलनात्मक अध्ययन के आधार पर रैंकिंग जारी करता है। आईसीएआर कृषि विश्वविद्यालयों के लिए बजट का प्रावधान करने के साथ अखिल भारतीय स्तर पर ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा के माध्यम से स्नातक स्तर पर 15 और स्नातकोत्तर स्तर पर 25 फीसदी छात्रों को प्रवेश देता है। गौर रहे कि बीते दो वर्षों के दौरान राष्ट्रीय स्तर की प्रतियागी परीक्षाओं में प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के रिकार्ड संख्या में छात्रों का चयन हुआ है। 75 कृषि विश्वविद्यालयों की सूची में प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय का टॉप-20 में पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इस सूची में प्रदेश के वानिकी विश्वविद्यालय को 38वां स्थान मिला है। जानकारी के अनुसार आईसीएआर द्वारा प्रदान की जाने वाली रैंकिंग से कृषि विवि को मिलने वाले बजट और संस्थान से अन्य विश्वविद्यालयों को भेजे जाने वाले छात्रों की संख्या पर भी प्रोत्साहजनक प्रभाव रहता है। गौर रहे कि देश भर में विश्वविद्यालयों को रैंकिंग प्रदान करने का काम युनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन द्वारा किया जाता है, लेकिन कृषि विश्वविद्यालयों के लिए इस काम का दायित्व केंद्र सरकार द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को सौंपा गया है। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल ने इसे एक शानदार उपलब्धि बताते हुए आने वाले समय में रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन के प्रयास करने की बात कही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App