कृष्ण दयाल ने उगाया सात फुट का पंडोल

By: Jul 29th, 2018 12:12 am

 बरठीं -बरठीं में ग्राम पंचायत सुंहाणी के लेहड़ गांव से सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक कृष्ण दयाल कौशल ने अपने घर में सात फुट दस इंच का पंडोल उगाया है। इसका वजन चार किलो तीस ग्राम है। कृष्ण दयाल के अनुसार उसने एक पंडोल का पौधा बरठीं बाजार से खरीदा था। उन्होंने कहा कि छोटा परिवार होने की बजह से स्वयं ही अपने गुजारे के लिए करेले, तोरी, घीया सहित अन्य बेल उगा रखी हैं। पंडोल की बेले में बडे लंबे-लंबे पंडोल लगने से वे काफी उत्साहित हैं। उल्लेखनीय है कि विकास खंड झंडूता में यह सबसे लंबा पंडोल है तथा इसकी लंबाई सात फुट दस इंच है तथा इसका वजन चार किलो 300 ग्राम है। इससे पहले झंडूता के तहत धंडीर पंचायत में सात फुट दो इंच का पंडोल, मलोट में सेवानिवृत्त शिक्षक रूप लाल बंसल ने सात फुट दो इंच का पंडोल जिसका बजन तीन किलो 60 ग्राम था लेकिन अब सुंहाणी के सेवानिवृत पूर्व सैनिक ने अपने घर में सात फुट दस इंच का पंडोल उगा लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App