केंद्रीय मंत्री गडकरी आज आएंगे मनाली

By: Jul 27th, 2018 12:04 am

केलांग— रोहतांग टनल का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी मनाली पहुंचेंगे। श्री गडकरी सुबह सासे हेलिपैड पर उतरेंगे और सीधे रोहतांग टनल के लिए रवाना होंगे। उनके स्वागत की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद गुरुवार देर शाम मनाली पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अगामी रणनीति बनाई।  हालांकि गुरुवार सुबह से ही कुल्लू-मनाली में बारिश का दौर शुरू हो गया था, जिस कारण कयास लगाए जा रहे थे कि खराब मौसम के चलते केंद्रीय मंत्री का मनाली दौरा रद्द हो जाएगा, लेकिन गुरुवार शाम कुल्लू प्रशासन के सभी उच्चाधिकारी जहां मनाली पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे, वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बैठक कर रणनीति तैयार की। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी पत्रकारों से बात भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि 8.8 किलोमीटर लंबी रोहतांग टनल सेना के लिए काफी महत्त्वपूर्ण है। टनल बन जाने के बाद चीन के साथ लगती सीमाओं पर सेना को रसद पहुंचाना आसान हो जाएगा। यही नहीं, रोहतांग टनल देश की पहली ऐसी सुरंग है, जिसे विदेशी तकनीक से बनाया जा रहा है। सुरंग पूरी तरह फायर प्रूफ है और इसके नीचे भी एक एमर्जेंसी टनल तैयार की गई है, जो इसे अपने आप में खास बनाती है।

भाजपा ने बनाई रणनीति

केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर जिला भाजपा ने ढालपुर के परिधि गृह में बैठक कर कार्यक्रम को अंमित रूप दिया। केंद्रीय मंत्री के साथ केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सुभाष राम राव के अलावा प्रदेश के वन मंत्री गोविंद ठाकुर, कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। जिला भाजपा मीडिया प्रभारी खुशहाल सिंह राठौर ने कहा कि बैठक जिलाध्यक्ष भीम सेन शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, जिला महामंत्री बालमुकंद राणा, जोगिंद्र शुक्ला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित सूद, सुनील कारवा, राजेंद्र बोध, तरुण विमल, सौरभ भारद्वाज, पृथी सिंह पाल, नवल नेगी, के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App