कॉल आई और 45 हजार गंवाए 

By: Jul 19th, 2018 12:05 am

गगरेट —आनलाइन ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए बेशक जितने मर्जी जागरूकता अभियान चलाए जाएं, लेकिन रातोंरात अमीर बनने की चाह में लोग खुद अपने हाथों लुटाने को तैयार बैठे हैं। अब आनलाइन लॉटरी की पच्चीस लाख रुपए की रकम हासिल करने के चक्कर में विकास खंड गगरेट के अंबोटा गांव का एक युवक ठगी का शिकार हुआ है। युवक ने पेंतालीस हजार रुपए लॉटरी की रकम हासिल करने के लिए एक बैंक खाते में जमा भी करवा दिए थे, लेकिन जब तक उसके समझ में माजरा आया तब तक दस हजार रुपए की राशि जाती रही। युवक ने इस जालसाजी की शिकायत गगरेट पुलिस थाना में की है। अंबोटा गांव के संजीव ठाकुर को गत दिनों एक फोन काल आई और फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने उसे बधाई देते हुए बताया कि लक्की ड्रा के माध्यम से वह पच्चीस लाख रुपए की लॉटरी जीत गए हैं और इस रकम को हासिल करने के लिए उसे पहले 95 हजार रुपए जमा करवाने होंगे। यह राशि किश्तों में जमा करवाने की बात कही गई। इस पर संजीव भी झांसे में आ गया और पच्चीस लाख रुपए मिलने की बात किसी को बताए बिना वह बुधवार को एसबीआई की गगरेट शाखा में उसे बताए गए अकाउंट नंबर  में पैसे जमा करवाने पहुंच गया। उसने पहले दस हजार रुपए जमा करवाए और फिर अपने खाते से 35 हजार रुपए ट्रांसफर करने को कहा। जब बैंक कर्मचारी ने उससे पूछताछ की तो उसने लॉटरी निकलने की बात बताई। इस पर बैंक कर्मी ने जमा करवाई गई राशि तत्काल फ्रीज कर दी लेकिन तब तक दस हजार रुपए जा चुके थे। जब संजीव को इस ठगी का पता चला तो उसने जिस फोन न बर से उसे काल आई थी उस पर वापस फोन मिलाया, लेकिन तब तक वह फोन बंद किया जा चुका था। इस ठगी की शिकायत संजीव ने गगरेट पुलिस थाना में की है। उधर, डीएसपी मनोज जंबाल का कहना है कि लोगों को बार-बार समझाने पर भी वह खुद ठगी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से ऐसे झांसे में न आने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App