कोटरोपी में 350 दिन बाद मलबे से निकली जीप

By: Jul 29th, 2018 12:03 am

पद्धर— कोटरोपी में हुए हिमाचल के इतिहास के सबसे बड़े भू-स्खलन के करीब 350 दिन बाद मलबे से एक जीप निकली है। कुदरत ने जिस जीप और 48 लोगों को लील लिया था। उसमें से एक जीप को शनिवार को मलबे से निकली। यहां यह भी भी बता दें कि हादसे के बाद से आज तक दो शव बरामद नहीं हुए हैं। शनिवार को घटनास्थल पर दलदल मिट्टी के धंसने से मलबे में एक जीप भी निकली। बताया जा रहा है कि यह महिंद्रा जीप जे एंड के के एक सब्जी व्यापारी की है। इसी जीप चालक ने गत वर्ष 12 अगस्त रात्रि को जीप छोड़ भाग कर पहाड़ी से आ रहे मलबे की जानकारी एचआरटीसी के बस चालक को देने की कोशिश की थी, लेकिन निगम का चालक उसका यह इशारा समझ नहीं पाया था। उतने में कोटरोपी का पूरा पहाड़ दरक गया और बस मलबे में समा गई थी। इसी मलबे में जीप भी दब गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App