खड्डों का पानी बचा रहा केंद्र

By: Jul 19th, 2018 12:05 am

श्रीरेणुकाजी, ददाहू  —विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत प्रदेश में चैकडैम आदि के निर्माण के लिए 1700 करोड़ की महत्त्वकांक्षी परियोजना स्वीकृत की गई, ताकि खड्डों, नालों में व्यर्थ में बहने वाला पानी किसानों के खेत तक पहुंच सके और किसान नकदी फसलों का उत्पादन करके अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर सकें । डा. राजीव बिंदल बुधवार को श्रीरेणुकाजी के कुब्जा पैवेलियन में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के सौजन्य से केंद्र सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों पर साफ  नीयत, सही विकास नामक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को दर्शाया गया है। तीन दिवसीय प्रदर्शनी श्रीरेणुकाजी क्षेत्र के लोगों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होंगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार द्वारा  प्रदेश के लिए स्वीकृत 69 राष्ट्रीय उच्च मार्गों के पूर्ण रूप से कार्यान्वित होने पर हिमाचल प्रदेश देश में सर्वाधिक राष्ट्रीय उच्च मार्गों  के 125 प्रतिशत घनत्व वाला राज्य  होगा और इसका  श्रेय  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और हिमाचल प्रदेश के प्रति उनका प्यार को दर्शाता है । इससे पहले उन्होंने कुब्जा पैवेलियन में विभिन्न विभागों द्वारा केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं पर लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शित उत्पादों को देखने में रुचि दिखाई । इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक पीआईबी श्री डीजे नरायण ,रीजनल आऊटरीच ब्यूरो चंडीगढ़ ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और केंद्र सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रम पर लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी के आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।  इस मौके पर उपनिदेशक पीआईबी अनुज चांडक, सहायक निदेशक सपना , बलबीर चौहान पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम, श्रीरेणुकाजी भाजपा मंडलाध्यक्ष प्रताप तोमर, श्री रामेश्वर शर्मा जिला भाजपा सचिव, ग्राम पंचायत प्रधान खाला क्यार नीलम चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नाटय प्रभाग चंडीगढ़ के कलाकारों द्वारा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को गीत और नाटक के माध्यम से प्रदर्शन किया गया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App