खड्ड बनी सड़क, घरों में ही खड़ी हैं गाडि़यां

By: Jul 16th, 2018 12:07 am

कुठेहड़ लिंक रोड की खस्ताहालत से बस भी बंद, जंग खाने लगे लोगों के व्हीकल

सरकाघाट – उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत चौक के तहत कुठेहड़ संपर्क सड़क का आजकल बरसात में बुरा हाल है। यहां यह पता लगाना मुश्किल हो गया है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क।  पूरी तरह खड्ड बन चुकी  कुठेहड सड़क ग्रामीणों के लिए आफत ही नहीं बनी है, बल्कि उनका जीना हराम हो गया है।  बारिश में ग्रामीण रात जाग कर काटते हैं।  ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग को इस समस्या से अवगत करवाया जा चुका है। 11 साल से निर्माणाधीन यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आती है।  विभाग की अनदेखी व ठेकेदारों की लेटलतीफी के चलते और सुस्त रवैये से आज तक इस सड़क का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। सारा पानी सड़क के किनारे नाली न होने के कारण लोगों के घरों में घुस रहा है, जिससे जहां मकानों को खतरा बना हुआ है, वहीं खेत खलिहान भी खड्ड का रूप धारण कर चुके हैं, जिससे फसल भी तबाह हो गई है। ग्रामीणों में कुठेहड़ के वार्ड मेंबर सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर भागीरथ, महिला मंडल की प्रधान राजो देवी, सेवानिवृत्त तहसीलदार इंद्र सिंह, ज्ञान चंद, ओम चंद, नितिन, विनीत शर्मा, सतीश, धर्मचंद, लश्करी राम, नेक राम, हंसराज, संजीव, मनोज, धीरज, संतोष, शिव राम, नीता देवी, लीला, शीला, मीरा, सावित्री, जुध्या, क्रांति, लता, नीतू आदि ने बताया  दो माह से बस सेवा बंद है। कार, मोटरसाइकिल, स्कूटी, स्कूटर आदि वाहनों को भी घरों में पार्क किया है। ये भी सड़क की खस्ताहाल के कारण खडे़-खड़े जंग खा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भगवान न करे कि इस गांव का आदमी बीमार हो, अगर ऐसा हो जाता है तो अस्पताल समय पर नहीं पहुंचाया जा सकता है।  ग्रामीणों ने मांग कि है कि सड़क की मरम्मत की जाए और सड़क के किनारे पानी की निकासी के लिए नालियां बनाई जाएं। अन्यथा ग्रामीण विभाग का घेराव करेंगे व प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App