खेलों का  कैलेंडर जारी 

By: Jul 17th, 2018 12:05 am

संतोषगढ़  —शिक्षा विभाग ऊना के प्रारंभिक (एलिमेंटरी) पाठशाला क्रीड़ा संघ की कमेटी ने वर्ष 2018-19 का खेलकूद गतिविधियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। जिला एलिमेंटरी एडीपीओ रमन सहोड़ ने बताया कि सात से नौ अगस्त तक जोनल स्तर की अंडर-14 पुरुष वर्ग व महिला वर्ग की अंब जोन की खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिपोह मिसरां, गगरेट जोन की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बढे़ड़ा राजपूतां, बंगाणा जोन की नौ से 11 अगस्त तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानाकलां, हरोली जोन की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुरपलाह व ऊना जोन की राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देहलां में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर की पुरुष वर्ग की मेजर व माइनर खेलकूद प्रतियोगिताएं आठ से 11 सिंतबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंजाबर में होगी। इसमें हाकी, बैडमिंटन, वालीबाल, कबड्डी, खो-खो, हैंडबाल, रेस्लिंग, फुटबाल, जूडो, बॉक्सिंग व चेस शामिल हैं। जबकि जिला स्तर की महिला वर्ग की मेजर व माइनर खेलकूद प्रतियोगिताएं 22 से 25 अगस्त तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धमांदरी में आयोजित की जाएंगी। इसमें वालीबाल, हैंडबाल, बास्केटबाल, जूडो, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, योगा, चेस व हाकी आदि शामिल हैं। वहीं पुरुष व महिला वर्ग की जिला स्तरीय एथलेटिक्स एवं कल्चर मीट जिला ऊना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर सहोड़ा में 22 से 24 अक्तूबर तक आयोजित होगी। रमन सहोड़ ने बताया कि जिला ऊना के खिलाडि़यों (महिला वर्र्ग) की मेजर एवं माइनर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं चार सितंबर से सात सितंबर तक जिला मंडी के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करसोग में आयोजित की जाएंगी। इसमें हाकी, हैंडबाल, बास्केटबाल, वालीबाल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, योगा व जूडो शामिल हैं। जबकि खिलाडि़यों (पुरुष वर्ग)की मेजर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 18 सितंबर से 21 सितंबर तक जिला किन्नौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कल्पा में होगी। इसमें हाकी, फुटबाल, हैंडबाल, बास्केटबाल व बॉक्सिंग शामिल हैं। (पुरुष वर्ग)की ही माइनर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 14 से 17 अक्तूबर तक ऊना जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसदेहड़ा में होगी। इसमें वालीबाल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, रेस्लिंग, जूडो व योगा शामिल हैं। वहीं, राज्य स्तरीय पुरुष एवं महिला वर्ग की चेस प्रतियोगिताएं जिला मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोहर में 13 से 14 नवंबरतक होगी। जबकि पुरुष व महिला वर्ग की राज्य स्तरीय एथलेटिक्स एवं कल्चर मीट जिला हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हमीरपुर में 30 से तीन नवंबर तक आयोजित होगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App