गर्मी और बिजली के कट

By: Jul 19th, 2018 12:05 am

लता शर्मा, कांगड़ा

भीषण गर्मी और ऊपर से बिजली के कट। बरसात के मौसम में तो बहुत ज्यादा उमस रहती है। दिन का समय तो लोग किसी न किसी तरह काट लेते हैं, लेकिन जब रात को भी सुकून भरी नींद न मिले, तो जरा सोचिए क्या होगा। सुबह होते ही लोगों को अपने निजी कामों पर जाना पड़ता है। जरा सी हवा चलते ही बिजली का कट लग जाता है और पूरा शहर अंधेरे में डूब जाता है। अगर बिजली विभाग वाले बरसात से पहले ही समय रहते अपनी कार्य व्यवस्था ठीक कर लें, तो लोगों को इससे कुछ राहत मिल जाएगी। पूरी रात अगर बिजली गुल रहेगी, तो लोगों की तो नींद खराब होगी ही। सरकार को चाहिए कि बिजली विभाग वालों पर शिकंजा कसे, ताकि आम लोगों को बार-बार ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़े। हिमाचल में तो आए दिन किसी न किसी गांव में बिजली का कट लगा ही रहता है। विद्युत विभाग मौसम बदलने से पहले रखरखाव के दावे करता है, लेकिन हल्की बूंदाबादी होते ही बिजली गुल हो जाती है। कई बार तो पेड़ों पर झूलती तारों की चपेट में आने से कई हादसे हो जाते हैं और कई बार तारें ही गिरकर रास्ते पर पड़ी होती हैं। ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए विद्युत विभाग को सतर्क रहना चाहिए, ताकि लोगों को ऐसी समस्याओं से दो-चार न होना पड़े।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App