गेंदबाजी नहीं करेंगे मैथ्यूज

By: Jul 29th, 2018 12:05 am

चोट से बचने के लिए श्रीलंकाई कप्तान का अजीब फार्मूला

दांबुला— बार-बार चोटिल होने वाले श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि वह रविवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज में गेंदबाजी नहीं करेंगे। मैथ्यूज को जनवरी में वनडे टीम का फिर से कप्तान बनाया गया था, लेकिन उन्हें कई बार-बार चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले भी उन्हें कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर रहना पड़ा था। ऑलराउंडर मैथ्यूज ने 196 वनडे में 114 विकेट चटकाए हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह बॉलिंग कर फिर से चोटिल होने का खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैं इस सीरीज में गेंदबाजी नहीं करूंगा। उम्मीद है कि नेट पर गेंदबाजी करना शुरू करूं और देखूं कैसा महसूस होता है। मैथ्यूज को उम्मीद है कि टीम 2017 के खराब प्रदर्शन से उबरकर अच्छा प्रदर्शन करेगी। 31 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, हम सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। हमने टेस्ट सीरीज से बहुत अच्छी शुरूआत की हैं और उस लय को वनडे में भी जारी रखना चाहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App