गोहर अस्पताल में गंदगी पर तेवर तीखे

By: Jul 17th, 2018 12:05 am

गोहर -विधायक विनोद कुमार ने गंदगी को लेकर चर्चित सिविल अस्पताल गोहर का एसडीएम सहित सोमवार को औचक निरीक्षण किया। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में अस्पताल की हर मंजिल में बने शौचालयों में पड़ी गंदगी को देखकर विधायक ने अस्पताल प्रशासन पर जमकर गुबार निकाला। उन्होंने लोगों की इस समस्या को लेकर अस्पताल प्रभारी को यहां तक कह डाला कि वह अपनी ड्यूटी का निर्वहन सही ढंग से करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। सनद रहे सात जुलाई की रात को गोहर के समीप स्यांज क्षेत्र से एक व्यक्ति को हार्ट समस्या के उपचार हेतु  सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया गया था, उस समय रात को अस्पताल में न तो कोई डाक्टर उपलब्ध हो पाया और न ही तो कोई स्टाफ नर्स, जबकि वर्तमान में सिविल अस्पताल गोहर में डाक्टरों की संख्या पांच है। अस्पताल में डाक्टरों की ड्यूटी तथा साफ-सफाई में बरती जा रही ढील को लेकर सोमवार को विधायक बेहद तलख दिखे। उन्होंने अस्पताल में मौका पर मौजूद अस्पताल प्रभारी डा. कुलदीप शर्मा सहित तमाम डाक्टरों को तलब करके उन्हें सही ढंग से ड्यूटी देने के निर्देश जारी किए। उन्होंने अस्पताल में मौजूद मरीजों की भीड़ को देख प्रभारी डा. कुलदीप शर्मा को मौका पर निर्देश जारी किए कि वे डाक्टरों की पर्याप्त संख्या को लेकर ओपीडी में प्रतिदिन एक के बजाय दो डाक्टरों को तैनात करें, ताकि मरीजों को ज्यादा देर तक अपनी बारी का इंतजार न करना पड़े। इस अवसर पर एसडीएम गोर अनिल कुमार धीमान, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व बीडीसी चेयरमैन मनोज शर्मा, भाजपा शक्ति केंद्र गोहर के प्रधान गीतानंद शर्मा सहित पार्टी के अन्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App