गौड़ की हुंकार लाहुल की सुध ले सरकार

By: Jul 28th, 2018 12:05 am

केलांग – जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति का लाहुल खंड इस वर्ष भयंकर मूलभूत संकटों से जूझ रहा है और सरकार और जिले के विधायक एवं मंत्री को कोई चिंता ही नहीं है। यह बात उदयपुर में नव गठित संस्था चंद्रभागा संघर्ष समिति के अध्यक्ष ही राम गौड़ ने कही है। गौर रहे लाहुल स्पीति और पांगी में मेगा हाइडल परियोजनाओं के संभावित निर्माण के खिलाफ इस संस्था ने यहां की हर समस्या को सरकार और प्रशासन के समक्ष उठा कर हल निकालने की ठानी है। गौड़ के मुताबिक इस वर्ष लाहुल घाटी को तो मानो ग्रहण ही लग गया है। यह पहला ही मौका होगा जब दूरभाष सेवा की खस्ता ,हालात के साथ साथ बिजली नियमित रूप से गुल रहना लोगों में खासा ही रोष उतपन्न करने का कारण बन रहा है। ऊपर से अब घाटी में नकदी फसलों का सीजन शिखर की ओर है तो अब जगह जगह सड़कों में अवरूद्ध होने के कारण किसानों की फसल समय रहते मंडियों तक नही पहुंच पा रही है।  गौड के अनुसार इस वर्ष ग्रामफू से छोटा दड़ा, ग्रांफू  से रकशी ढांक से दो मोड़ ऊपर रोहतांग की तरफ  तथा तांदी संसारी नाला तक सड़क कई जगह लोगों को परेशान कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App