ग्रामीण युवाओं को बनाएं उद्यमी

By: Jul 19th, 2018 12:05 am

हमीरपुर —उद्योग विभाग हमीरपुर द्वारा बुधवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय हमीरपुर के सभागार में  मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना एवं राज्य खाद्य प्रसंस्करण मिशन पर एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिलाभर के पंचायत प्रधानों तथा पंचायत सचिवों ने भाग लिया। जागरूकता शिविर की अध्यक्षता महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हमीरपुर विजय चौधरी ने की। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बारे में बताया कि योजना के अंतर्गत 18 से 35 वर्ष का हिमाचली युवक एवं युवती किसी भी निर्माण क्षेत्र या अधिसूचित सेवा क्षेत्र में अपना उद्योग स्थापित करने के लिए पात्र हैं। इस योजना के अंतर्गत कुल 50 लाख रुपए तक के निवेश पर 40 लाख रुपए के उपकरणों की खरीद पर  25 से 30 प्रतिशत (महिलाओं के लिए) अनुदान उपलब्ध है। विजय चौधरी ने बताया कि उद्योग के उत्पादन में आने के बाद 40 लाख रुपए तक के ऋण पर पांच प्रतिशत का ब्याज अनुदान भी उद्यमी को दिया जाएगा। अगर उद्यमी उद्योग लगाने के लिए निजी भूमि खरीदता है तो उस पर स्टांप ड्यूटी तीन प्रतिशत ही लगेगी। औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्ध जमीन भी मौजूदा दर के 50 प्रतिशत पर दी जाएगी। योजना में आवेदन करने के लिए प्रार्थी के लिए उद्योग विभाग की वेबसाइट उपलब्ध रहेगी। शिविर में पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. सुशील शर्मा, सहायक निदेशक डा. राकेश भंगालिया, जिला कल्याण अधिकारी डा. संजीव शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी टीआर आचार्य, उद्योग विभाग के परियोजना प्रबंधक प्रत्यूष चैहान, औद्योगिक प्रोत्साहन अधिकारी रमेश धीमान, प्रसार अधिकारी (उद्योग) हमीरपुर प्रवेश, प्रसार अधिकारी भोरंज  यशवंत, प्रसार अधिकारी बिझड़ी राम स्वरूप तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App