घेंटी स्कूल को मिला नया भवन

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

कंडाघाट —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घेंटी में मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश  डा. राजीव बिंदल द्वारा लगभग 45 लाख रुपए की लागत से चार कमरों वाले नए भवन का उद्घाटन किया गया। डा. राजीव बिंदल के घेंटी स्कूल पहुंचने पर स्कूल स्टाफ  सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश डा. राजीव बिंदल के साथ डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन सोलन पूनम सूद, खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया, पवन गुप्ता चेयरमैन बघाट बैंक सोलन, भाजपा नेता डा. राजेश कश्यप विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डा. राजीव बिंदल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सबसे पहले स्कूल की छात्रा काजल व सखियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद अकित एवं सखियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। वहीं कुसुम एवं सखियों द्वारा गिद्दा पर डांस प्रस्तुत किया गया। इसके बाद अंकित व हर्षित द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए। वहीं आंचल एंड सखियों द्वारा पहाड़ी नाटी पर डांस प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान जेसमिन एंड सखियों द्वारा बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ पर नाटक प्रस्तुत किया गया। वहीं प्राइमरी स्कूल की नन्ही छात्रा यास्मीन द्वारा एकल गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में पुरुषोत्तम गुलेरिया, पवन गुप्ता, डा. राजेश कश्यप, रवि मेहता, रविंद्र परिहार, लोकेश्वर शर्मा, कुमारी शीला, मदन ठाकुर, राजीव, योगेंद्र, धर्म सिंह, तन्नू , मान सिंह व स्कूल के प्रधानाचार्य डा. मदन लाल सहित स्कूल के अध्यापक शिवानी, भगवन दत्त, संदीप आदि मौजूद रहे।

बच्चों को मिली साइंस लैब

मंगलवार को विधानसभा अघ्यक्ष डा. राजीव बिंदल द्वारा घेंटी स्कूल में किए गए चार कमरों के उद्घाटन के बाद अब स्कूल के बच्चों को साइंस लैब, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर व आर्ट ऑफ  ग्राफ्ट के लिए जो कमरों को कमी खलती थी वो कमी पूरी हो गई।

विजेता छात्रों को किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि ने ब्लॉक स्तरीय यूथ संसद जो प्रतियोगिता हुई थी में इस स्कूल के जमा एक व जमा दो के बच्चों ने पहला स्थान प्राप्त किया था साथ ही कंडाघाट के ढोल के जुब्बड़ में आयोजित अंडर-14 ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बैडमिंटन में इस स्कूल के बच्चों द्वारा दूसरा स्थान प्राप्त करने पर मुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर बच्चों को सम्मानित किया।

मोमेंटो देकर किया सम्मानित

स्कूल के इस कार्यक्रम के दौरान डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन सोलन व स्कूल स्टाफ  द्वारा मुख्यातिथि डा. राजीव बिंदल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जबकि स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी पहनाकर स्वागत किया गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App