चंबा-टिकरी रूट पर चले बस

By: Jul 17th, 2018 12:05 am

चंबा —ग्राम पंचायत टिकरी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक से मुलाकात कर चंबा- टिकरी रूट पर दोपहर पौने एक बजे चलने वाली बस सेवा को दोबारा से बहाल करने की मांग उठाई। उन्होंने इस आशय की मांग को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक को एक ज्ञापन भी सौंपा। ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई टिकरी पंचायत के उपप्रधान ओमप्रकाश ने की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल उपप्रधान ओमप्रकाश, वार्ड पंच अमर सिंह, रमेश कुमार, परस राम व चैनलाल आदि ने क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि गत चार वर्षो से चंबा से पौने एक बजे टिकरी के लिए बस सुविधा एचआरटीसी द्वारा मुहैया करवाई जा रही है।  इस बस सेवा का चंबा खरीददारी करने आने वाले ग्रामीणों  को काफी लाभ मिलता था। मगर पिछले दिनों इस बस सेवा को अचानक बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बस सेवा बंद होने के चलते ग्रामीणों को अब घर वापिसी के पांच घंटे का चंबा में लंबा इंतजार करना पड़ रहा है या पुखरी तक बस में पहुंचकर आगे साढे तीन सौ रुपए टैक्सी वाहनों में सफर कर घर पहुंचना पड़ रहा है। जिस कारण ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करने के अलावा आर्थिक चपत सहनी पड़ रही है। उन्होंने ग्रामीणों की मुश्किलों को देखते हुए चंबा- टिकरी के पौने एक बजे के रूट को दोबारा से बहाल कर राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है, उधर एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने ग्रामीणों को मांग पर जल्द सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App