चंबा में शहीदों को शत-शत नमन

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

 चंबा —कारगिल विजय दिवस के मौके पर गुरूवार को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मकसद कारगिल युद्ध में शहीद हुए देश के रणबांकुरों के अलावा अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था ताकि उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को जनमानस याद रखे और उनसे प्रेरणा ले पाए। उपायुक्त हरिकेश मीणा व अन्य अधिकारियों द्वारा चंबा जिला से संबंध रखने वाले शहीदों खेमराज पंजाब रेजिमेंट, ओमप्रकाश डोगरा रेजीमेंट और आशीष गोरखा रेजीमेंट समेत शहीद हुए अन्य सैनिकों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद लोगों को कारगिल विजय दिवस के मौके पर एक प्रतिज्ञा भी करवाई गई। प्रतिज्ञा में यह कहा गया कि हम कारगिल युद्ध के उन वीर शहीदों जिन्होंने देश की अखंडता और सम्मान की रक्षा हेतु अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं, उनकी पुनीत स्मृति एवं शौर्य को नमन करते हुए प्रतिज्ञा करते हैं कि देश के गौरवमयी इतिहास की रक्षा के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे। इस मौके पर उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि कारगिल युद्ध की विजय इन शहीदों के देश के प्रति बलिदान के बाद ही नसीब हुई थी। हमारा राष्ट्रीय धर्म और नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम अपने देश के शहीदों को हमेशा याद रखें।  शहीदों के जीवन और विजय गाथा से जो प्रेरणा हमें मिलती है वह हमें हमेशा अपने देश के प्रति प्रेम और समर्पण की तरफ  ले जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जवानों ने भी अपने शौर्य और पराक्रम का लोहा हमेशा मनवाया है। उन्होंने बताया कि इस समय  चंबा जिला में 4500 पूर्व सैनिक मौजूद हैं जिन्होंने अपनी बेहतरीन सेवाएं देश सेवा के लिए दी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App