चालान किसी और का, भेजा किसी और को

By: Jul 29th, 2018 12:05 am

ऊना -ऊना पुलिस की चालान को लगातार कोताही उजागर हो रही है, लेकिन अभी तक इस पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। आए दिन ऊना पुलिस चालान कर रही है। चालान किसी और का हो रहा है और चालान सम्मन किसी और को भेजे जा रहे हैं। अब एक बार फिर मोबाइल ट्रैफिक पुलिस की कोताही उजागर हुई है। पुलिस की ओर से (एचपी 12-1222) बाइक का चालान किया गया है, लेकिन यह चालान (एचपी 20-1222) नंबर की बाइक के मालिक को भेज दिया गया है। मोबाइल ट्रैफिक पुलिस टीम की ओर से दो जुलाई 2018 को यह चालान किया है। वहीं, चालान भुगतान की तारीख भी निर्धारित की है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले ऊना पुलिस द्वारा कार चालक का बिना हेल्मेट के चालान कर दिया गया है। वहीं, घर में खड़े स्कूटर का भी चालान कर दिया गया था। इसके चलते ऊना पुलिस की कोताही लगातार उजागर हो रही है। ऊना पुलिस की ओर से नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया हुआ है। इसके चलते इस तरह के बिगड़ैल चालकों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है।  इस अभियान में कई ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें बेवजह की समस्या झेलनी पड़ रही है। अब ऊना शहर के रामपुर निवासी भाग सिंह को पुलिस द्वारा चालान का सम्मन भेज दिया गया है। अचानक आए सम्मन को देखकर इस व्यक्ति के होश उड़ गए। बाकायदा आठ अगस्त को चालान भुगतने की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि तक चालान का भुगतान नहीं होने पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। भाग सिंह का कहना है कि जो चालान सम्मन उन्हें भेजा गया है वह उनकी बाइक का नंबर नहीं है, लेकिन पुलिस द्वारा उनके पते पर ही चालान सम्मन भेज दिया गया है। जबकि यह सम्मन अन्य किसी पते पर जाना था। उधर, इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा का कहना है कि यदि इस तरह की कोताही हुई है तो उचित कदम उठाए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App