चिंतपूर्णी में बढ़ा चढ़ावा

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

चिंतपूर्णी —प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में पिछले साल की अपेक्षा अब तक जून माह तक 97 लाख रुपए का अतिरिक्त चढ़ावा मिला है। एक ओर इस साल मंदिर न्यास को नकद चढ़ावे में तो ईजाफा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर सोना, चांदी के चढ़ावे में भी बढ़ोतरी हुई है। मां के चरणों में श्रद्धालु दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ा रहे हैं। विख्यात धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी मंदिर न्यास को इस बार जनवरी से जून तक 97 लाख से अधिक चढ़ावा प्राप्त हुआ है। पिछले साल इस अवधि के दौरान 13 करोड़ 32 लाख 74 हजार 610 रुपए की नकदी का चढ़ावा चढ़ा था। जबकि इस साल 14 करोड़ 29 लाख, 77 हजार, 839 रुपए की नकद राशि चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई है। वहीं, इस बार सोना और चांदी के चढ़ावे में भी बढोतरी दर्ज की गई है। इस साल इसी अवधि के दौरान 116 किलोग्राम, 929 ग्राम, 250 मिली ग्राम चांदी, दो  किलोग्राम 941 ग्राम सोना चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई है। जबकि साल 2017 की इसी अवधि में सोना दो किलो 572 ग्राम, चांदी 104 किलोग्राम 528 ग्राम चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई थी। उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध शक्तिपीठ में प्रदेश के अलावा अन्य बाहरी राज्यों के श्रद्धालु पहुंचते हैं। मां के दरबार में पहुंचकर भक्त दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाते हैं। वहीं, परिवार सुख समृद्धि की कामना कर वापस जाते हैं। कई श्रद्धालु तो मनोकामना पूरी होने पर दंडवत मां के दरबार में पहुंचते हैं। वहीं,  मंदिर न्यास अधिकारी चिंतपूर्णी अवनीश शर्मा ने कहा कि इस अवधि तक मंदिर न्यास को पिछले वर्ष की अपेक्षा 97 लाख का अतिरिक्त चढ़ावा मिला है। वहीं, सोना, चांदी चढ़ावे में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App