चिट्टे के खात्मे के लिए मास्टर प्लान तैयार

By: Jul 19th, 2018 12:05 am

 मनाली -चिट्टे के खात्मे को कुल्लू पुलिस ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। जिला में पिछले कुछ समय से चिट्टे के मामले सामने आने के बाद पुलिस अब उन लोगों की धरपकड़ करने जा रही है, जो इसे घाटी में पहुंचा रहे हैं। पुलिस ने अपनी दो विशेष टीमों को यह अहम जिम्मेदारी दी है कि चिट्टे से संबंधित हर गतिविधि पर नजर रखें और इस कारोबार से जुड़े  नुमाइंदों को दबोचें। इसी फेहरिस्त में एक मास्टर प्लान भी तैयार किया है, जिसके तहत जल्द ही जिला व प्रदेश से बाहर बड़ी गिरफ्तारियां पुलिस करने जा रही है। कुल्लू-मनाली में चरस के बाद अब जिला में चिट्टे का कारोबार तेजी से फैला है और अब पुलिस उन शातिरों को दबोचने जा रही है, जो इस नशे की खेप को बाहरी राज्यों से कुल्लू-मनाली लाते हैं। एएसपी कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी का कहना है कि  सूचना मिली है कि जिला में चिट्टे की सप्लाई दिल्ली व अन्य राज्यों से हो रही है। ऐसे में जो शातिर इसे जिला में पहुंचा रहे हैं, उनकी धरपकड़ अब पुलिस जल्द करेगी। उनका कहना है कि अब जिला के लोग भी पुलिस का सहयोग कर रहे हैं और पुलिस को लगातार सूचनाएं दे रहे हैं। लोगों के सहयोग से पुलिस इन शातिरों को दबोचने की योजना बना रही है। उनका कहना है कि पुलिस ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है और आने वाले दिनों में इसके परिणाम भी सबके सामने होंगे। यहां बता दें कि कुल्लू जिला में पिछले कुछ वर्षों से सिंथेटिक ड्रग्स ने युवाओं को जकड़ लिया है। आए दिन पुलिस के पास पहुंच रही शिकायतों में जहां अधिकतर मामले सिंथेटिक ड्रग्स के होते हैं, पुलिस की धरपकड़ में भी सिंथेटिक ड्रग्स ज्यादा पकड़ी जा रही है। ऐसे में युवाओं को सिंथेटिक ड्रग्स की लत लग जाने से जहां जिला की कई सामाजिक संस्थाएं नशे के खात्मे के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं, वहीं पुलिस प्रशासन भी लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है। हैरानी तो इस बात की है कि इस नशे की लत में जिला के कुछ युवाओं के साथ युवतियां भी पड़ चुकी हैं, जिसे देख लोग भी हैरान हैं। आए दिन सोशल मीडिया में कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें सिंथेटिक ड्रग्स के इस्तेमाल के बाद बेहोश पड़े युवाओं को दिखाया जा रहा है। सरकार की सुरक्षा एजेंसियां नशे का कारोबार करने वाले शातिरों की धरपकड़ में जुटी हुई हैं। ऐसे में अब पुलिस चिट्टे को घाटी में पहुंचाने वाले शातिरों को दबोचने की योजना पर काम कर रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App