चीन में पैरों के अंगुठे की कुश्ती

By: Jul 19th, 2018 12:05 am

प्रतियोगिताएं कई तरह की होती हैं, स्विमिंग होती है, डांस होती है, कुश्ती होती, और ऐसी ही कई तरह की कंपीटिशन होती हैं। ऐसे ही एक कंपीटिशन के बारे में हम बताने जा रहे हैं जो कुश्ती पर आधारित है। जी हां, बड़ी बात नहीं लग रही होगी सुनने में, तो हम बता देते हैं बड़ी बात ये है कि ये कुश्ती किसी इंसान में नहीं बल्कि उनके पैरों के अंगूठे की होती है. आइये बता देते हैं इस अजीब प्रतियोगिता के बारे में जिसके बारे में आपने शायद ही सुना होगा। बता दें ये अजीब कंपीटिशन चीन के चोंगकिंग शहर में होती है। यहां पर प्लास्टिक से बना हुआ बड़ा सा पैर होता है जिसे पानी में रख दिया जाता है। इसी प्लास्टिक के पैर में सभी प्रतियोगी अपना पैर रखते हैं और दो लोगों की पैर की ऊंगलियों के बीच में कुश्ती होती है। इस बार भी ऐसी ही कंपीटिशन हुई थी जिसमें 80 लोगों ने हिस्सा लिया था। इस कंपीटिशन में सिर्फ आपको इतना करना होता है कि सामने वाले के ध्यान को इधर उधर भटकाना होता है जिससे आप उसके पैर को पानी से बाहर निकाल सकें। इस बार को कॉम्पिटिशन में जीतने वाले को वाटर पार्क के 90 युआन के मुफ्त टिकट गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App