चीन में यूएस दूतावास के बाहर बड़ा धमाका

By: Jul 27th, 2018 12:02 am

बीजिंग— चीन के बीजिंग में अमरीकी की दूतावास के बाहर 26 वर्षीय व्यक्ति ने कम शक्तिशाली विस्फोट किया, जिसमें उसका हाथ जख्मी हो गया। उसे हिरासत में ले लिया गया है। चीनी पुलिस ने कहा कि घटना में उसके अलावा कोई और जख्मी नहीं हुआ है। यह घटना उस जगह के पास हुई है, जहां साक्षात्कार के लिए वीजा आवेदकों की कतार लगती है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति चीन के इनर मंगोलिया क्षेत्र का रहने वाला है। उसका उपनाम जिआंग है। उन्होंने बताया कि विस्फोट में उसे आई चोटें जानलेवा नहीं है। घटना के फौरन बाद सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई वीडियो में क्लिप में बीजिंग स्थित दूतावास परिसर से धुआं उठता दिख रहा है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमने दोपहर (स्थानीय समयनुसार) करीब एक बजे विस्फोट की तेज आवाज सुनी। हम देखने के लिए सड़क पर आए , लेकिन पुलिस ने बहुत जल्द इलाके की घेराबंदी कर दी। मामले की अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। चीन के सरकारी- सेंसरशिप सगंठन ने तेजी से ट्विटर जैसे मंच वेइबो पर ‘यूएस एंबेसी’ शब्द के सर्च को ब्लॉक कर दिया। एएफपी के पत्रकार ने बताया कि वीजा दफ्तर ने घटना के कुछ देर बाद ही फिर से अपना काम शुरू कर दिया। । यह घटना बीजिंग के बाहरी इलाके में हुई है। इसी इलाके में अमरीका, भारत, इजराइल समेत कई देशों के दूतावास हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App