चुनावी बयार में बदहाली

By: Jul 18th, 2018 12:02 am

सुरेश कुमार, योल

कांगड़ा जाते-जाते घुरकड़ी चौक पर बने रेन शैल्टर पर नजर पड़ी। एक तो बरसात का मौसम, ऊपर से रेन शैल्टर की ऐसी हालत। अंदर का फर्श सारा उखड़ा हुआ, अंदर-बाहर कचरे का ढेर लगा हुआ। यानी न अंदर बैठ सकते हैं और न बाहर खड़े हो सकते हैं। हां, रेन शैल्टर के ऊपर बड़े अक्षरों में यह जरूर लिखा था ‘लोक निर्माण विभाग, हिमाचल प्रदेश’। ऐसे रेन शैल्टर के ऊपर विभाग का नाम लिखकर क्यों नाम बदनाम किया जा रहा है। वैसे बजट तो रखरखाव के लिए करोड़ों में आता है, पर रेन शैल्टर की यह हालत? थोड़ा आगे बढ़ा, तो विश्वप्रसिद्ध शक्तिपीठ कांगड़ा का नजारा देखा। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और गड्ढों में कीचड़। कहीं कोई व्यवस्था नहीं। बाहर से आए पर्यटक इस विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ को देखकर हैरान होते होंगे कि क्या सुना था और क्या देख रहे हैं। कब तक ऐसा चलता रहेगा, राम जाने। नेता तो सियासी गोटियां भिड़ाने में लगे हैं, क्योंकि लोकसभा चुनाव जो आ रहे हैं। अधिकारी-कर्मचारी अपनी मांगें मनवाने में लगे हैं, क्योंकि लोकसभा चुनाव जो आ रहे हैं। ऐसे में किसे होश कि घुरकड़ी चौक का रेन शैल्टर देखें और ऐसे में किसे फुर्सत कि कांगड़ा की सफाई व्यवस्था को देखें, पर्यटकों की सुविधाओं को देखें। समझ नहीं आ रहा कि यह चुनाव विकास के लिए होते हैं या विनाश के लिए कि कोई भी काम चुनावों के लिए ही रख छोड़ो।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App