चुराह में तबाही

By: Jul 19th, 2018 12:11 am

चुराह —उपमंडल की बघेईगढ़ पंचायत के उपरी हिस्से में बुधवार सवेरे हुई मूसलाधार बारिश से नाले के उफान पर आ जाने से चांजू मुख्य मार्ग का करीब 75 मीटर हिस्सा बहने से इलाके की पांच पंचायतों का संपर्क शेष विश्व से कट गया है। इसके अलावा करीब आधा दर्जन घराटों समेत दो पुलियोंं का नामोनिशान भी मिट गया। बारिश के चलते पांच मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। बारिश के कारण किसानों द्वारा खेतों में भी रोपी गई मक्की की फसल को भी नुकसान हुआ है। इलाके में बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी ठप्प होकर रह गई है। बुधवार को उपमंडलीय प्रशासन ने घटना की सूचना मिलने के उपरांत हालात का जायजा लेने हेतू एक टीम मौके की पर रवाना कर दिया है। इस रिपोर्ट के आधार पर प्रभावितों को आर्थिक मदद की अदायगी होगी। जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के बघेईगढ़ में मूसलाधार बारिश के चलते कठवाड़ नाला उफान पर आ गया है। बारिश के कारण बढ़े नाले के तेज बहाव ने इलाके में काफी नुकसान किया। इस घटना में काशम पुत्र गुलाम गांव नरेड़, मुसा व सवारिया पुत्र आलमगीर के घराट बह गए हैं। इसके अलावा कालू पुत्र नूर आलम का भी शौचालय बाढ़ की पानी की चपेट में आने से बह गया है। मूसलाधार बारिश से नूर सैन, अली सैन, मालो, अम्बी व सरदार मुहम्मद के मकानों को नुकसान हुआ है और इनके सहित अन्य किसानों की मक्की की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। ग्राम पंचायत बघेईगढ़ के प्रधान महबूब खान का कहना है कि देर रात दो बजे यहां मूसलाधार बारिश हुई। जिसके चलते चांजू सड़क का हिस्सा बह गया है। साथ ही नौ घराट व दो पुलियां भी बह गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App