चेयरमैन के लिए कसरत तेज

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब —बोर्ड और निगमों के चेयरमैन के पदों को सरकार धीरे-धीरे भर रही है, जिससे सिरमौर कृषि उपज व मंडी समिति के चेयरमैन के लिए भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। सरकार बने छह माह से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन सिरमौर मंडी समिति के चेयरमैन का पद अभी भी रिक्त पड़ा हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस पद पर ताजपोशी करने जा रही है। यही कारण है कि इस पद पर दावेदारों के नाम सामने आने लगे हैं। फिलवक्त इस पद के लिए जिला से तीन नाम सामने आए हैं। तीनों ही भाजपा के खास चेहरे हैं। इसमें पांवटा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान पार्षद संजय सिंघल, भाजपा के पांवटा गिरिपार क्षेत्र के कद्दावर नेता राजाराम चौधरी और सिरमौर भाजपा के अध्यक्ष रहे धारटीधार क्षेत्र के रामेश्वर शर्मा के नाम मुख्यतौर पर शामिल हैं। संजय सिंघल को जहां संघ से जुड़े होने का लाभ मिल सकता है, वहीं रामेश्वर शर्मा और राजाराम चौधरी को संगठन के लिए समर्पित रूप से कार्य करने का इनाम मिल सकता है। हालांकि पद एक है और चाहवान कई निकलेंगे इसलिए पांवटा साहिब के विधायक को भी एक नाम भेजने का फैसला लेने में दिक्कत आ सकती है। हालांकि आपसी तालमेल से एक नाम पर सहमति बनाने की संभावना ज्यादा है। गौर हो कि संजय सिंघल का जहां पांवटा नगर में अच्छी साख है, वहीं राजाराम चौधरी भी गिरिपार के भाजपा के कर्मठ और कद्दावर नेता माने जाते हैं। रामेश्वर शर्मा का संगठनात्मक कार्य और पार्टी के लिए समर्पण भावना किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में सरकार को इस पद पर किसी एक को बिठाने के लिए खासी कसरत करनी पड़ सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App