छतरी में जन औषधि केंद्र

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

 करसोग  —साथ लगते सराज क्षेत्र में मुखयमंत्री जय राम ठाकुर की विधानसभा के दूरदराज क्षेत्र छतरी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन लोकार्पण विधिवत रूप से किया गया। इस कार्यक्रम के लिए में मुख्यातिथि आनलाइन अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य बी के अग्रवाल और डाक्टर विवेक रहे तथा आईआईआरडी के खंड समन्वयक बल्ह रजनीश शर्मा और सतीश कुमार सहायक खंड समन्वयक गोपालपुर की मौजूदगी भी रही। बाताया गया कि मंडी जिला में दो जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया गया जिस में एक भंगरोटू और दूसरा छतरी में हुआ है, जो कि मुखयमंत्री की विधानसभा में आता हे। इस जन औषदि केंद्र के फार्मासिस्ट अशोक कुमार और खंड समन्वयक बल्ह रजनीश शर्मा ने बताया की लोगों में सस्ती दवाओं को लेकर काफी उत्साह देखा गया। लोगों ने ऑनलाइन जन औषधि की जानकारी भी ली जो की शिमला शनान से  मिशन  रीव के मुखायलय से दी गयी। इसी के साथ ही इन जनऔषधि केंद्रों में टेलीमेडिसिंस की सुविधा को भी लांच किया गया जिस में ऑनलाइन डाक्टर द्वारा लोगों की सेहत की जांच की जाएगी व शिमला शनान से यह सब ऑनलाइन अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य बीके अग्रवाल तथा आईआईआर डी शिमला की देख रेख में हुआ। खंड समन्वयक बल्ह रजनीश शर्मा ने बताया की प्रधान मंत्री जन औषदि केंद्र छतरी जैसे दूर दराज के इलाके के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। जहां बाजारों में लोगों को भारी रकम दे कर दवाएं खरीदनी पड़ती है वहीं जन औषधि केंद्रों में दवाएं कुछ पैसे में ही उपलब्ध हो जाती हैं।  साथ ही जहां लोगों को विशेषज्ञ से स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए दूसरे शहरों में जा कर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं टेलीमेडिसिंस की सुविधा से लोग अपने घर गावं से ही विशेषज्ञ की सलाह ले सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App