छह मकान खतरे की जद में

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

रोहडू —डोडरा क्वार उपमंडल के जिस्कुन पंचायत के भाउटा गांव में भारी बारिश के कारण भाउटा नाला का जलस्तर बढ़ने एवं भारी भूस्खलन होने के कारण गांव के छह मकान मकानों पर खतरा मंडरा गया है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते सभी मकान गिरने की कगार पर आ गए है। सोमवार रात भर मुसलाधार बारिश के कारण यहां पर नालों का पानी बढ़ जाने से जहां छह मकान ढहने की कगार में आ गए है। वहीं स्कूल की दीवार भी गिर गई है। स्थानीय निवासी सुरेंद्र का कहना है कि पीडि़त लोगों ने अपनी इस आफत को लेकर पंचायत प्रधान से भी संपर्क करना चाह परंतु, वे कोई सुध नहीं ले रहें है। उन्होंने बताया कि इसी गांव में इसी प्रकार की आफत चार साल पहले भी आई थी। लोगों ने मांग की है कि गांव को बार-बार इस प्रकार के खतरे को देखते हुए महफूज किया जाना जरूरी है। जिसके लिए वे सरकार से मांग करते है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App