जनमंच से पहले निपटाएं ऑनलाइन शिकायतें

By: Jul 29th, 2018 12:05 am

भोरंज —हमीरपुर जिला के भरेड़ी में पांच अगस्त को आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही स्कीमों की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाई जाएगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को नई दिशा मिल सके। यह जानकारी एसडीएम भोरंज संदीप सूद ने शनिवार को भोरंज में जनमंच के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी देकर रवाना करने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के लिए शिकायतें अपलोड की जा रही हैं तथा इस बार भोरंज की पपलाह, कक्कड़, धमरोल, लुद्दर महादेव, हणोग, धनेड़, अमरोह, करसाड़, जाहू, भोरंज, टिक्करी मिन्हासां को शामिल किया गया है।  उन्होंने कहा कि जनमंच से पहले ऑनलाइन शिकायतों का निपटारा दस दिन के भीतर सुनिश्चित करें तथा इस बारे में प्रार्थी को भी अवगत करवाया जाए। उन्होंने विकास खंड अधिकारी भोरंज को निर्देश दिए कि वे जनमंच कार्यक्रम के लिए प्राप्तजन शिकायत को संबंधित पंचायतों के सचिवों से पोर्टल पर अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उद्योग विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना  तथा अन्य विभागीय योजनाओं से संबंधित जागरूकता शिविर लगाने को भी कहा, ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं  तथा लोगों को स्वरोजगार के अवसर मिल सकें। प्री जनमंच के तहत बीडीओ कार्यालय में बीडीओ कीर्ति चंदेल की अध्यक्षता में बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें जनमंच के लिए निर्धारित सभी पंचायतों में स्वच्छता अभियान आरंभ करने के दिशा-निर्देशदिए गए वहीं पर कंज्याण में पंचायत प्रतिनिधियों ने पारंपरिक पेयजल स्रोतों की साफ-सफाई की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App