जरा सी आहट…चंद मिनटों में मकान मिट्टी

By: Jul 28th, 2018 12:07 am

ठनकरी में आधी रात को पांच लोगों ने भाग कर बचाई जान, भरी बरसात में छिनी छत

लंबलू  – बरसात के कारण गांव ठनकरी में गुरुवार रात करीब 12 बजे कुशमा देवी पत्नी जगरनाथझ्र का रिहायशी मकान जमींदोज हो गया। हादसे में पांच जिंदगियां मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बच गईं। एक कमरे में कुशमा देवी व उसका परिवार तथा दूसरे कमरे में उसकी देवरानी अपने बच्चों सहित सो रही थी। मकान के गिरने से पहले शुरू हुई आहट को उन्होंने परख लिया। पांचों लोग तुरंत प्रभाव से मकान से बाहर निकलकर खुली जगह में खड़े हो गए। इसके चंद मिनट बाद ही मकान जमींदोज हो गया। अगर मकान के गिरने का आभास नहीं होता तो पांचों जिंदगियों का संकट में पड़ना तय था। बताया जा रहा है कि कुशमा देवी गरीब परिवार से हैं। उनके बेटे का किसी हादसे में एक बाजू कट चुका है। ऐसे में अब मकान का गिर जाने परिवार के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन गया है। हालांकि मकान गिरने से सारा सामान मलबे में दब गया है। बरसात के कारण गिरे मकान से परिवार को करीब पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे विधायक नरेंद्र ठाकुर ने पीडि़त परिवार को राहत के तौर पर 11 हजार रुपए दिए। प्रशासन की ओर से फौरी राहत के रूप में पांच हजार रुपए प्रदान किए गए। वहीं, पंचायत प्रधान ओम प्रकाश ने एक हजार रुपए व सर्वहित सुधार सभा ने दो हजार रुपए की सहायता दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App