जल्द आ रहा है शत प्रतिशत ‘मेक इन इंडिया’ 100 रुपये का नया नोट

By: Jul 18th, 2018 12:08 pm

कानपुर – नवंबर 2016 में नोटबंदी के साथ ही पहली बार 200 रुपये का नया नोट जारी किया गया था। 100 रुपये का नोट पहले की तरह चल रहा है। लेकिन अब 100 रुपये के नोट को लेकर खबर है कि इसका रंग-रूप भी बदल जाएगा और नए कलेवर में यह जल्द ही आपके हाथों में होगा। इस नोट की खासियत यह भी होगी कि यह शत प्रतिशत ‘मेक इन इंडिया’ है। मध्यप्रदेश के देवास स्थित बैंक नोट प्रेस में इनकी छपाई शुरू हो गई है। अभी तकरीबन 2000 करोड़ रुपये की राशि में नोट छापे जाएंगे। नए नोटों का पुराने नोटों पर असर नहीं पड़ेगा और दोनों तरह के नोट एक साथ प्रचलन में जारी रहेंगे। नए नोट की खासियत इसका पूरी तरह भारतीय होना है। यह पहला नोट होगा, जिसमें तकनीक से लेकर सामान तक, सब कुछ भारतीय है। इस नोट में लगने वाला कागज भारत में तैयार किया गया है। प्रिंटिंग में लगने वाली स्याही भारतीय है और सिक्योरिटी फीचर भी पूरी तरह भारत में ही तैयार किए गए हैं। नोट की एक और खासियत इसमें छपने वाला स्मारक भी है। नोट के पिछले हिस्से में यूनेस्को की विश्वदाय सूची में शामिल गुजरात के पाटण स्थित रानी की बावड़ी दिखाई देगी। आमतौर पर लोगों के बीच कम चर्चित इस ऐतिहासिक इमारत को यूनेस्को ने बावड़ियों की रानी की उपाधि दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App