जल्द निपटानी होगी शिकायत

By: Jul 29th, 2018 12:01 am

ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने  बिजली बोर्ड के अधिकारियों को दी नसीहत

शिमला— प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। इसके लिए बिजली बोर्ड अधिकारी उपभोक्ताओं की शिकायतों को समय पर निपटाएं, ताकि लोगों को जल्द राहत मिले। ये शब्द शनिवार को ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा द्वारा बिजली बोर्ड के अभियंताआें को लक्ष्य पर काम करने की नसीहत देने के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा एवं बिजली बोर्ड के अध्यक्ष तरुण कपूर ने कुमार हाउस में बिजली बोर्ड के कार्यों की समीक्षा बैठक में कहे। बैठक के दौरान तरुण कपूर ने बोर्ड लिमिटेड के कार्यों में समय निर्धारित लक्ष्य अपनाकर इन्हें लक्षित समय अवधि में पूरा करने पर बल दिया। उन्होंने विद्युत संचार में होने वाली हानियों, ई-पेमेंट, मैनपावर, केंद्रीय प्रायोजित योजनाएं और अन्य महत्त्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की। इन योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के समय पर निवारण पर भी जोर दिया।  स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ईं. जेपी कालटा ने स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड की गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी दी। इस बैठक में निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) सुदेश कुमार मोखटा, निदेशक (सिविल) ईं. पवन कुमार कोहली, निदेशक (तकनीकी) ईं. बीएम सूद, निदेशक (परिचालन) ईं. वीपी सिंह, कार्यकारी निदेशक (कार्मिक) राम कुमार गौतम आदि उपस्थित थे।

चुनाव प्रबंधन पर भाजपा की चर्चा

शिमला — भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन विभाग की बैठक प्रदेश प्रभारी खुशीराम बालनाहटा की अध्यक्षता में दीप कमल में हुई। बैठक में राज्य व राष्ट्रीय चुनाव के लिए आवश्यक केंद्रीय प्रबंधन रचना खड़ी करना, जिसमें नेताओं के प्रवास, प्रचार सामग्री निर्माण व वितरण करना तथा चुनाव संचालन के दौरान या उसके पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं पर दायर होने वाले मुकदमों पर रणनीति बनाना व जिला स्तर पर समितियां बनने पर बैठकें आयोजित कर सभी कार्यों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में पूर्व विधायक दूलो राम, पुरुषोत्तम गुलेरिया, अंशुल बंसल, सदस्य टिक्कू ठाकुर व विवेक शर्मा ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App