जवाली की खड्डों-नालों में सरेआम हो रहा अवैध खनन

By: Jul 16th, 2018 5:32 pm

जवाली – जवाली की खड्डों में दिन-रात हो रहे अवैध खनन से पौंग बांध व लोगों की निजी भूमि को खतरा पैदा हो गया है। क्रशर मालिक सरेआम जेसीबी से रेत-बजरी निकालकर सरकार को चूना लगाकर अपनी जेब भर रहे हैं। सरकार व प्रशासन के प्रतिबंध के बाद भी अवैध खनन बदसतूर जारी है। विभागीय अधिकारी व कर्मचारी खनन को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। उपमंडल की देहर, गज, वूहल व मंजुही आदि खड्डों में क्रशर मालिक अपनी जेसीबी लगाकर लाखों की कमाई कर रहे हैं। खनन विभाग के एरिया माइनिंग अधिकारी सुरेश कुमार का कहना है कि खड्डों व नालों से रेत-बजरी सहित पत्थर उठाना पूर्णतया वर्जित है। अगर जवाली में खनन हो रहा है, तो विभाग शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App