जावेद किक बॉक्सिंग के नेशनल रैफरी

By: Jul 19th, 2018 12:05 am

नाहन के कोच को बड़ी कामयाबी, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में पास किया टेस्ट

नाहन— ड्रैगन मार्शल आर्ट अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक एवं नाहन निवासी जावेद उल्फत को किक बॉक्सिंग का राष्ट्रीय जज व रैफरी नियुक्त किया गया है। जावेद उल्फत अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली किक बॉक्सिंग में जज और रैफरी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। उन्हें यह उपलब्धि राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग महासंघ व पंजाबी यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्राप्त हुई। यह शिविर पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में आयोजित हुआ था, जिसमें देश भर से आए 45 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को किक बॉक्सिंग की सभी आठ शैलियों सेमी कांटेक्ट, लाइट कांटेक्ट, प्वाइंट फाइट, किक लाइट, फल कांटेक्ट, लौ किक, थाई बॉक्सिंग, म्यूजिकल व ऐरो किक बॉक्सिंग, जज और रैफरीशिप संबंधी तकनीकी जानकारी प्रदान की गई, जो प्रशिक्षण महासंघ के राष्ट्रीय तकनीकी निदेशक वीएस रावत के द्वारा दी गई। इसके बाद प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें किक बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर के जज व रैफरी की भूमिका के लिए चयनित किया गया। शिविर के समापन समारोह में जावेद उल्फत को राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग के अध्यक्ष योगेश शाद, राष्ट्रीय तकनीकी निदेशक वीएस रावत व राष्ट्रीय खेल निदेशक डा. गुरदीप कौर रंधावा ने प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। इस अवसर पर नॉर्थ इंडिया किक बॉक्सिंग के अध्यक्ष संदीप कुमार विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

सालों से दे रहे ट्रेनिंग

नाहन निवासी जावेद उल्फत 12 साल से नाहन में मार्शल आर्ट्स की कक्षाएं सफलतापूर्वक संचालित कर रहे हैं। जावेद उल्फत ने ‘दिव्य हिमाचल’ से बातचीत में कहा कि 27 से 30 अगस्त को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सब-जूनियर व जूनियर राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग स्पर्धा आयोजित की जा रही है, जिसमें सिरमौर से भी खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि नाहन में भी जल्द ही किक बॉक्सिंग की स्पर्धा आयोजित की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App