जीएनए में ओरेकल की ट्रेनिंग

By: Jul 19th, 2018 12:07 am

यूनिवर्सिटी कैंपस में 45 दिन की समर इंटर्नशिप, 119 छात्रों को सर्टिफिकेट

नई दिल्ली— जीएनए यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ कम्यूटेशनल साइंस के छात्रों ने ओरेकल (ओआरएसीएलई) के अधीन यूनिवर्सिटी कैंपस में 45 दिन की समर इंटर्नशिप कर ली है। यह ओरेकल की ओर से जावा और पीएचपी में थी। इस दौरान 119 छात्रों ने इंटर्नशिप में हिस्सा लिया, जिन्हें ओरेकल की ओर से अरुण, उमेश और विशाल ने ट्रेंड किया। टे्रनिंग के बाद छात्रों को ओरेकल की ओर से प्रमाणपत्र दिए गए। इस समारोह के दौरान ओरेकल वर्कफोर्स डिवेलपमेंट प्रोगाम के प्रोग्राम मैनेजर रानु मिश्रा ने छात्रों को संबोधित किया। इस मौके पर प्रो  चांसलर गुरदीप सिंह सिहरा, वायस चांसलर डा. वीके रतन, रजिस्टरार डा. नरेंद्र अवस्थी मौजूद रहे। इस दौरान  उन्होंने छात्रों के सामने अपने विचार भी रखे। वहीं, दूसरी ओर प्रोफेसर कम डीन डा. अजय गोयल ने इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को बधाई के साथ भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उधर, फैकल्टी ऑफ कम्यूटेशनल साइंस के हैड उमेश सहगल ने ओरेकल को वर्कशाप के लिए धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App