जेल नहीं जाएंगे रोनाल्डो

By: Jul 29th, 2018 12:06 am

मैड्रिड — पुर्तगाल के कप्तान और दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉलरों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैंस को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। टैक्स चोरी के मामले में फंस रोनाल्डो को अब जेल नहीं जाना पड़ेगा। रोनाल्डो ने स्पेन में  1.9 करोड़ यूरो (2.2 करोड़ डालर) का भुगतान करके इस मामले को सुलझा लिया है। बता दें कि कुछ वक्त पहले ही रोनाल्डो अपनी सबसे बड़ी डील (950 करोड़ रुपए) के साथ इटली के जुवेंटस क्लब में शामिल हुए हैं। रोनाल्डो के अभियोजक ने कहा कि रोनाल्डो के सलाहकारों और कर अधिकारियों के बीच हुए इस करार के बाद वह दो साल की जेल की सजा से भी बच जाएंगे। स्पेन में दो साल की सजा पाने वाले अहिंसक अपराधों में पहली बार के अपराधियों को आम तौर पर सजा नहीं दी जाती। इस मामले में रोनाल्डो पिछले साल जुलाई में अदालत के समक्ष पेश भी हुए थे। स्पेन के अधिकारियों ने 2014 में उन पर कर अदा करने में हेराफेरी का आरोप लगाया था। गौरतलब है कि अर्जेंटीना और बार्सिलोना के सुपरस्टार लियोनल मेस्सी को भी 2016 में 4.7 मिलियन डालर के टैक्स चोरी के मामले में दोषी पाए जाने पर 21 महीने की जेल की सजा मिली थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App