जोत रोड पर स्लाइडिंग…गाडि़यों की लगी लंबी-लंबी लाइनें

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

 चुवाड़ी —चंबा- चुवाड़ी वाया जोत मार्ग पर कुट के पास भू-स्ख्लन होने से गुरूवार को करीब सात घंटे वाहनों की आवाजाही ठप रही। मार्ग के बंद होने के चलते जोत मार्ग पर दौड़ने वाली सरकारी व निजी बसें भी बीच राह में फंस गई। इस दौरान दर्जनों पर्यटकों के वाहनों के पहिए भी थमे रहे। जिस कारण मुसाफिरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। शाम करीब साढ़े चार बजे लोक निर्माण विभाग ने मार्ग से मलबा व पत्थर हटाकर यातायात को बहाल करने में सफलता हासिल की। जिसके बाद ही बीच राह में फंसे वाहन गंतव्य को रवाना हो सके। मार्ग पर यातायात बहाल होने से लोगों ने भी राहत की सांस ली है। परिवहन निगम प्रबंधन ने कुट के पास पहाड़ी दरकने के बाद पत्थर व मलबा गिरने का क्रम जारी रहने के जोत मार्ग पर दौड़ने वाली बसों को वाया बनीखेत भेजना आरंभ कर दिया है। गुरूवार को होली- फटाहर निगम की बस को लोगों की सहूलियत के मद्देनजर वाया बनीखेत भेजा गया। जोत मार्ग पर कुट के पास गुरूवार सवेरे करीब साढे़ नौ बजे अचानक पहाड़ी के दरकने से बडे़-बड़े पत्थर व मलबा आ गिरा। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। मार्ग पर पत्थर व मलबा गिरने से वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गई और मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगने के बाद लोग रास्ता खुलने का इंतजार करते दिखे। इसी बीच लोक निर्माण विभाग की टीम जोत मार्ग बंद होने की सूचना पाते ही मशीनरी संग मौके पर आ पहुंची। लोक निर्माण विभाग की टीम ने करीब सात घंटे की कडी मशक्कत के बाद मार्ग पर यातायात बहाल करने में सफलता हासिल की। हालांकि अभी भी मार्ग पर पत्थर व मलबे गिरने का सिलसिला जारी रहने से सफर रिस्की बना हुआ है। बहरहाल, गुरूवार को जोत मार्ग पर कुट के पास भू-स्ख्लन से पहाड़ी दरकने के कारण करीब सात घंटे वाहनों के पहिए थमे रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App