टाइगर श्राफ के गुरु ने सिखाया डांस

By: Jul 8th, 2018 12:12 am

सुंदरनगर  —मशहूर बालीवुड अभिनेता जैकी श्राफ के पुत्र अभिनेता टाइगर श्राफ के डांस गुरु जैम्स हिवाले  ने  सुंदरनगर में बच्चों को डांस की नई तकनीक के बारे में टिप्स दिए। सुंदरनगर की फिट ऑफ  फायर डांस एकेडमी के सौजन्य से दिल्ली पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय डांस वर्कशाप का  विधिवत रूप से आगाज हुआ ।  फिट ऑफ  फायर डांस एकेडमी  के एमडी अमित भाटिया ने बताया फिट आफ  फायर डांस वर्कशाप के पहले दिन बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया , जिसमें लगभग 100 से ज्यादा बच्चे थे और 40 बच्चों को निःशुल्क डांस सिखाया गया। मुंबई से आए बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर जेम्स और इरा ने बच्चों को डांस की नई तकनीक और तरीके सिखाए, जिसमें आज हिप हॉप और जॉर्ज फंक सिखाया गया । इस डांस स्टाइल को बच्चों ने बहुत जोश और लगन से सीखा । इस वर्कशॉप में अतिथि  अमित भाटिया फिट ऑफ  फायर का परिवार था । राजा ठाकुर,  सीताराम चौहान, राम, सुरेंद्र वालिया, नरेश शर्मा, संजू, सुनील और प्रकाश कश्यप ने अपनी उपस्थिति में इसका उद्घाटन किया। भाटिया ने बताया कि इस वर्कशाप में वह उभरते सुंदरनगर के डांसरों को तराशेंगे। इस वर्कशॉप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वालों को शुल्क सात  सौ रुपए देय होगा और अगर साथ में ठहरने की भी व्यवस्था प्रबंधन द्वारा की जानी है तो एक हजार रुपए शुल्क समेत देय होंगे। वहीं दूसरी तरफ  टाइगर श्राफ के डांस गुरु के आने से सुंदरनगर के युवाओं और युवतियों का काफी उत्सुकता है। भाटिया का कहना है कि असहाय, गरीब, अनाथ बच्चे इस कार्यक्रम में फ्री में अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं। उनसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है कि युवाओं को बॉलीवुड के बड़े से बड़े स्टार से रू-ब-रू करवाया जाए और इस दिशा में प्रबंधन वर्ग प्रयासरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App