टारगेट सेट कर काम करे हर विभाग

By: Jul 21st, 2018 12:06 am

समीक्षा बैठक में सीएम का अधिकारियों से आह्वान, स्वच्छ भारत अभियान को बनाएंगे जनांदोलन

 शिमला — विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के कार्यान्वयन तथा क्रियान्वयन के लिए सभी विभागों को लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री की घोषणाओं, केंद्रीय योजनाओं, ई-मेल, केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों तथा बजट भाषण 2018-19 में 30 नई योजनाओं की प्रगति के अनुश्रवण को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को प्रदेश सरकार से बहुत सी अपेक्षाएं हैं। अतः अधिकारियों और कर्मचारियों का यह दायित्व बनता है कि और अधिक प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही दिन से एक स्पष्ट उद्देश्य और लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है और यह संतोषजनक है कि राज्य सरकार ने 100 दिन के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों का 88 प्रतिशत से अधिक हासिल करने में सफलता प्राप्त की। स्वच्छ भारत अभियान को आम लोगों, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों तथा अन्य स्वैच्छिक संगठनों को शामिल कर इसे एक जनांदोलन बनाया जाना चाहिए। शिमला तथा धर्मशाला शहरों के लिए स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाने पर विशेष बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लगभग सात महीने के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 694 घोषणाएं की जा चुकी हैं।  मुख्यमंत्री ने बजट 2018-19 में शामिल की गई 30 नई योजनाओं की प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए मानसून सत्र से पहले इन सभी योजनाओं पर कार्य आरंभ करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

ई-मेल पर ध्याद दें

सीएम ने कहा कि गुडि़या हेल्पलाइन 1515, शक्ति ऐप तथा होशियार सिंह हेल्पलाइन जैसी योजनाओं का क्रियान्वयन इस तरीके से किया जाना चाहिए, ताकि ये योजनाएं वास्तविक रूप से लाभकारी बनें।  योजनाओं के संबंध में सचित्र पुस्तिका 15 अगस्त तक प्रकाशित की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री कार्यालय से ई-मेल पर ध्यान दिया जाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App