टिंबी के आधा दर्जन घरों में घुसा पानी

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

शिलाई —उपमंडल शिलाई के टिंबी से निर्माणाधीन टिंबी-दुबौड़ संपर्क मार्ग के कटिंग का मलबा बिना डंपिंग के अवैज्ञानिक ढंग से इधर-उधर फेंका गया है। गुरुवार प्रातः हुई बरसात से नीचे बसे टिंबी के आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों के रिहायशी मकानों व खेतों में मलबा घुस गया है। सड़क की कई दिवारें गिरने के कगार पर हैं जिससे नीचे बस रिहायशी लोगों को खतरा बन गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। नीचे उफनता नेड़ा खड्ड व उपर से आ रहा सड़क का दलदलनुमा मलबा और पत्थर ऐसे हालत में मूसलाधार बारिश में अपने परिवार सहित जान बचाने कहां जाएं। टिंबी में नीचे उफनता नेड़ा खड्ड व उपर से आ रहे सड़क के मलबे से लोगों में दहशत का माहौल है। गुरुवार प्रातः उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मूसलाधार बारिश के दौरान उपर से मलबा व पत्थर आ रहे थे। यह मलबा टिंबी निवासी लायक राम, रतन सिंह, रामेश्वर, बीजू, सत्या देवी, जाति राम व परमानंद के रिहायशी घरों व जमीन में जा घुसा है। बचाव में लोगों ने अपने मकान खाली कर दिए हैं। बताते चलें कि गत दिनों निर्माण हुए टिंबी-दुबौड़ संपर्क मार्ग के कटिंग का मलबा बिना डंपिंग के अवैज्ञानिक ढंग से इधर-उधर फेंका गया है। जैसे ही बारिश हुई मलबा नीचे दरकना आरंभ हुआ जो खेतों व घरों में जा घुसा है। इनका कहना है कि आठ परिवारों के सभी सदस्य दहशत के साये में हैं। पीडि़त ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से हुए नुकसान के मुआवजे व सुरक्षा की मांग की है। उधर, इस संबंध में कार्यकारी उपमंडल अधिकारी मस्त राम कश्यप ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मौका पर क्षेत्रीय पटवारी को भेजकर नुकसान की रिपोर्ट व सुरक्षा व्यवस्था की रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन की टीम को मौका पर भेज दिया गया है तथा कुछ मकानों को खाली करवा दिया गया है तथा लोगों को नेड़ा खड्ड के किनारे जाने से मना किया गया है। जहां उपर से मलबा आ रहा है वह रास्ता भी बंद करवा दिया गया है। प्रशासन मामले पर पूरी नजर बनाए हुए है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App