टेक्निकल यूनिवर्सिटी को 117.50 करोड़

By: Jul 18th, 2018 12:15 am

फाइनांस कमेटी व बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में मिली बजट को मंजूरी

हमीरपुर— फाइनांस कमेटी और बोर्ड ऑफ गवर्नर की बैठक में हमीरपुर स्थित तकनीकी विश्वविद्यालय के लिए 117.50 करोड़ की ग्रांट को मंजूरी दी गई। यह राशि टीयू के भवन और अन्य ढांचागत सुविधाओं पर खर्च की जाएगी। इनमें 100 करोड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर, 17.50 करोड़ की राशि अन्य सुविधाओं पर खर्च की जाएगी। यह बैठक एचपीटीयू के वीसी प्रो. एसपी बंसल की अध्यक्षता में हुई। इसमें चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय के वीसी अशोक कुमार सरयाल, प्रिंसीपल सेक्रेटरी टेक्निकल एजुकेशन आरडी धीमान, स्पेशल सेक्रेटरी फाइनांस आबिद हुसैन सादिक, टीयू के डायरेक्टर शुभकरण सिंह, रजिस्ट्रार डा. विक्रम महाजन, डीन डा.वीपी पटियाल और एनएन शर्मा मौजूद रहे। बैठक में इसी शैक्षणिक सत्र से एमटेक इन कम्प्यूटर साइंस, एमसीए, एमबीए, एमबीएम इन टूरिज्म एंड हास्पिटेलिटी मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ साइंस इन फिजिक्स, इन्वायरनमेंट साइंस और बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टैक्नोलॉजी की कक्षाएं शुरू करने को मंजूरी दी गई। अभ्यर्थी इसके लिए 18 से 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। एचपीटीयू की वेबसाइट पर इस संबंध में सारी जानकारी उपलब्ध है। फाइनांस कमेटी और बोर्ड ऑफ गवर्नर की ओर से उपरोक्त सभी प्रोग्राम के चलते टीचिंग और नॉन टीचिंग पोस्ट के लिए भी मंजूरी प्रदान की गई। इस बारे में एचपीटीयू के वाइस चांसलर प्रो. एसपी बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री और तकनीकी शिक्षा मंत्री ने इस यूनिवर्सिटी को पूर्ण रूप से चलाने के लिए और अतिरिक्त ग्रांट देने का भरोसा दिया है।

प्लानिंग-एडवाइजरी कमेटी भी तैयार

बैठक में अलग से प्लानिंग एंड मानिटरिंग बोर्ड और एडवाइजरी कमेटी का गठन भी किया गया। प्लानिंग एंड मानिटंरिंग बोर्ड का चेयरमैन वीसी प्रो. एसपी बंसल को बनाया गया, जबकि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर, प्रो. कुलदीप अग्निहोत्री, हिमाचल प्रदेश यनिवर्सिटी के फिजिक्स डिपार्टमेंट के प्रो. नागेश ठाकुर, प्रो. शशिकांत शर्मा डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन एचपीयू शिमला इसके सदस्य होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App